ICC T20I रैंकिंग्स: तिलक वर्मा ने हासिल की बड़ी भड़त, इस भारतीय खिलाड़ी ने भी लगाई छलाँग

By Nishant Poonia

Published on:

भारत के सुपरस्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने एक बार फिर अपनी काबिलियत साबित की है। वह ताज़ा आईसीसी T20I रैंकिंग में दुनिया के नंबर 1 ऑलराउंडर बन गए हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई T20I सीरीज़ में बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन करने वाले पांड्या ने यह मुकाम हासिल किया।

वहीं, युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने भी अपने करियर में बड़ी छलांग लगाई है। उन्होंने T20I बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप 10 में जगह बनाते हुए भारत की स्थिति को और मजबूत किया है।

तिलक वर्मा की T20I बल्लेबाजी रैंकिंग में जबरदस्त छलांग

युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज़ में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज़’ का खिताब जीता। उन्होंने सीरीज़ में दो शतक समेत कुल 280 रन बनाए, जिसकी बदौलत वह T20I बल्लेबाजी रैंकिंग में 69 स्थान ऊपर चढ़कर तीसरे पायदान पर पहुंच गए। वह अब ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड और इंग्लैंड के फिल सॉल्ट के ठीक पीछे हैं।

तिलक वर्मा भारत के सबसे ऊंची रैंकिंग वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने कप्तान सूर्यकुमार यादव को पीछे छोड़ दिया, जो अब चौथे स्थान पर आ गए हैं।

हार्दिक पांड्या ने दोबारा हासिल किया नंबर 1 ऑलराउंडर का ताज

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की 3-1 सीरीज़ जीत में हार्दिक पांड्या के ऑलराउंड प्रदर्शन का अहम योगदान रहा। दूसरे मैच में उनकी नाबाद 39 रनों की पारी ने मुश्किल समय में भारतीय पारी को संभाला। हालांकि, टीम उस मैच को जीत नहीं पाई। वहीं, चौथे और आखिरी मुकाबले में पांड्या ने 1/8 के किफायती स्पेल से भारत की जीत पक्की की।

इस शानदार प्रदर्शन के चलते हार्दिक पांड्या ने ICC T20I ऑलराउंडर रैंकिंग में फिर से नंबर 1 पायदान हासिल कर लिया। यह दूसरी बार है जब पांड्या इस मुकाम पर पहुंचे हैं। इससे पहले उन्होंने इस साल की शुरुआत में टी20 वर्ल्ड कप के बाद यह स्थान हासिल किया था।

अन्य खिलाड़ियों का प्रदर्शन

संजू सैमसन ने भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो शतकों के साथ शानदार प्रदर्शन किया, जिसकी वजह से वह 17 पायदान की छलांग लगाकर 22वें स्थान पर पहुंच गए।

साउथ अफ्रीकी टीम के लिए, ट्रिस्टन स्टब्स की निरंतरता ने उन्हें 23वें स्थान पर पहुंचाया, जबकि हेनरिक क्लासेन की मजबूत बल्लेबाजी ने उन्हें छह स्थान ऊपर उठाकर 59वें स्थान पर पहुंचाया।