Yashasvi Jaiswal को आंख दिखाना कैरेबियाई खिलाड़ी को पड़ा महंगा, ICC ने सुनाई कड़ी सजा

By Rahul Singh Karki

Published on:

ICC punishes Jayden Seales

ICC punishes Jayden Seales: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले ही दिन वेस्टइंडीज के तेज़ गेंदबाज़ जयडेन सील्स ने ऐसा विवाद खड़ा कर दिया, जिसके चलते उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से कड़ी सज़ा झेलनी पड़ी है। आईसीसी ने आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में सील्स पर उनकी मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। यही नहीं, उन्हें एक डिमेरिट पॉइंट भी दिया गया है, जिससे उनके डिसिप्लिन रिकॉर्ड में कुल दो अंक हो गए हैं।

ICC punishes Jayden Seales: मैच के पहले दिन हुआ था कांड

ICC punishes Jayden Seales
ICC punishes Jayden Seales

यह घटना मैच के पहले दिन तब हुई जब जयडेन सील्स भारतीय पारी का 29वां ओवर फेंक रहे थे। स्ट्राइक पर मौजूद Yashasvi Jaiswal ने उनकी गेंद को सीधा सामने खेला। गेंद सील्स के फॉलोथ्रू में आ गई और उन्होंने बिना किसी झिझक के गेंद उठाकर सीधा जायसवाल की ओर फेंक दी। गेंद सीधा बल्लेबाज़ की तरफ जाने से सभी हैरान रह गए। हालांकि सील्स का दावा था कि वे जायसवाल को रन आउट करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन अंपायर और मैच रेफरी को उनकी इस बात में लॉजिक नजर नहीं आया।

मैच रेफरी ने सुनाई सजा

ICC punishes Jayden Seales
ICC punishes Jayden Seales

मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट ने माना कि गेंदबाज़ ने जानबूझकर बल्लेबाज़ की ओर गेंद फेंकी, जो खेल भावना के खिलाफ है। इस घटना को आईसीसी आचार संहिता की धारा 2.9 के उल्लंघन के अंतर्गत रखा गया, जो यह कहती है कि किसी खिलाड़ी पर या उसके पास गेंद या कोई अन्य उपकरण अनुचित या खतरनाक तरीके से फेंकना दंडनीय अपराध है। इसके बाद सील्स पर जुर्माना लगाया गया और डिमेरिट अंक जोड़ा गया।

ICC punishes Jayden Seales
ICC punishes Jayden Seales

ध्यान देने वाली बात यह है कि यह Jayden Seales का दूसरा डिमेरिट पॉइंट है। उन्हें इससे पहले दिसंबर 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान भी इसी तरह की घटना के लिए चेतावनी मिली थी। दिलचस्प बात यह है कि उस मुकाबले में भी एंडी पायक्रॉफ्ट ही मैच रेफरी थे। अब लगातार दो घटनाओं के बाद सील्स पर नजर और कड़ी हो गई है, क्योंकि अगर वे अगले 24 महीनों में दो और डिमेरिट अंक प्राप्त करते हैं, तो उन पर *एक टेस्ट मैच का बैन भी लगाया जा सकता है।

Also Read: Australia ODI से बाहर करने की वजह टीम ने साफ-साफ समझाई थी: Ravindra Jadeja