Pakistan पर जीत के बाद Harmanpreet Singh ने दिया चौकानें वाला बयान

By Anjali Maikhuri

Published on:

Harmanpreet Kaur Captaincy

Harmanpreet Kaur Captaincy: भारत और पाकिस्तान के बिच एक और रविवार को एक और मुकाबला देखने को मिला जिसमे एक बार फिर पाकिस्तान को बुरी हार झेलनी पड़ी जिसके बाद भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि इस जीत की शुरुआत हमारी गेंदबाज़ी ने ही की। 2025 Womens World Cup में Sri Lanka के R. Premadasa International Cricket Stadium में भारत ने पाकिस्तान को 88 रन से हराया। भारत ने मुश्किल पिच पर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 247 रन बनाए। इसके बाद गेंदबाज़ों ने पाकिस्तान को सिर्फ 159 रन पर ढेर कर दिया। इस सफलता में Kranti Gaud और Deepti Sharma की तीन तीन खास विकेट लिए।

Harmanpreet Kaur ने मैच के बाद कहा, “Very happy, very important game for all of us, and I’m sure everyone back home is happy as well,”

उन्होंने आगे कहा, क्रांति ने बेहतरीन गेंदबाज़ी की, वो वास्तव में कमाल की थीं और रेणुका ने उन्हें सफलता दिलाने में मदद की। हमें कई मौके मिले, कुछ छोड़ दिए लेकिन जीतने पर हर चीज सही लगती है।”

Harmanpreet Kaur Captaincy: बल्लेबाजी पर क्या बोली Harmanpreet Kaur ?

Harmanpreet Kaur
Harmanpreet Kaur

Harmanpreet Kaur ने माना कि बल्लेबाज़ी आसान नहीं थी। पिच पर गेंद थिरकी थी, बारिश की वजह से सतह में पकड़ थी। उन्होंने कहा, “हम चाहते थे कि हम ज्यादा समय बल्लेबाज़ी करें और देखें कि कितने रन बना सकते हैं। विकेट हाथ में रखना ज़रूरी था। रिचा घोष ने अच्छी पारी खेली और जरूरी 25 रन देकर हमारी पारी को सम्मान दिया।”

यह पारी महत्वपूर्ण थी क्योंकि टीम को Middle-Order से कुछ शब्दशील योगदान चाहिए थे, और रिचा ने उन योगदानों में से एक दिया।

पाकिस्तान पर 12वि जीत के बाद Points Table पर Top पर पहुंची India

Harmanpreet Kaur Captaincy
Harmanpreet Kaur Captaincy

इस जीत के साथ भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ महिलाओं के ODI में 12वीं जीत दर्ज की और अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुँच गया। हरमनप्रीत ने बताया कि टीम अब अच्छा मोमेंटम बनाए रखना चाहती है। अगला मुकाबला 9 अक्तूबर को फिर विशाखापत्तनम में दक्षिण अफ्रीका से है और उसके बाद 12 अक्तूबर को वहीं ऑस्ट्रेलिया से सामना होगा। उन्होंने कहा, “कई क्षेत्रों में सुधार करना है लेकिन जीतने की वजह से हम खुश हैं। अब हमें भारत लौटना है, पिचों की जानकारी है, टीम कॉम्बिनेशन देखेंगे।”

Kranti Goud, जिन्होंने 3-20 का शानदार आंकड़ा लिया, ने इसे अपने गाँव ग्वारा (छतरपुर, मध्य प्रदेश) को समर्पित किया। उन्होंने कहा, “बहुत अच्छा लग रहा है। यह मेरी तरफ से मेरे गांव के लोगों के लिए है।” उन्होंने बताया कि मैच के दौरान बड़े LED स्क्रीन पर गाँव में लोग मैच देख रहे थे। “दिदी (हरमन) ने कहा एक स्लिप हटाओ क्योंकि गेंद पुरानी हो गई है, लेकिन मैंने कहा रखें। मेरे कोच ने जो साधारण बातें बताईं, मैं उन्हें अपना लिया।”

Kranti Goud
Kranti Goud

पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ने माना कि उनकी टीम ने पावरप्ले और डेथ ओवरों में बहुत रन लीक किए। उन्होंने कहा, “हमने पावरप्ले में बहुत रन दिए, एक्स्ट्रा भी। डेथ में भी यही हाल रहा। हमें भारत को 200 से नीचे रोकना चाहिए था।”

उन्होंने टीम से कहा कि उन्होंने टॉप-5 में कुछ विशेषज्ञ बल्लेबाज़ों को रखा था, उन्हें खुद को साबित करना होगा। “लंबी साझेदारी जरूरी है, हालात का आकलन करना चाहिए। सिद्रा अमीन ने बेहतरीन 81 रन बनाए। वो मेहनती है, आशा है वह भविष्य में भी अच्छा करेगी।”

इस तरह, इस मैच में टीम इंडिया ने गेंद और रणनीति के दम पर न सिर्फ शुरुआत की बल्कि दबदबे से जीत भी ली। अगले मुकाबलों में टीम को वही जोश और संतुलन बनाए रखना होगा।

Also read: Bigg Boss 19 में Wild Card बनकर आएंगे Deepak Chahar?