Harmanpreet Kaur apologize: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आखिरकार वो कर दिखाया जिसका इंतजार पूरे देश को था। नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर Womens World Cup 2025 जीत लिया। इस ऐतिहासिक जीत के बाद टीम इंडिया ने मैदान पर जमकर जश्न मनाया, लेकिन इस जश्न के बीच कप्तान हरमनप्रीत कौर का एक इमोशनल पल सबका ध्यान खींच गया। उन्होंने वर्ल्ड कप जीतने के बावजूद एक भावुक माफी मांगी।
Harmanpreet Kaur apologize: हरमनप्रीत ने किससे मांगी माफ़ी?

साउथ अफ्रीका को हराने के बाद जैसे ही हरमनप्रीत कौर ने ICC चेयरमैन जय शाह से वर्ल्ड कप ट्रॉफी ली, पूरा स्टेडियम “इंडिया… इंडिया…” के नारों से गूंज उठा। इसके बाद हरमनप्रीत अपनी टीम के साथ जश्न मनाने लगीं। तभी उन्होंने पूर्व दिग्गज खिलाड़ी अंजुम चोपड़ा, मिताली राज और झूलन गोस्वामी को ट्रॉफी थमाई। इस दौरान उन्होंने झूलन और मिताली से कहा, “पिछली बार हम आपके लिए वर्ल्ड कप नहीं जीत पाए थे, इसके लिए माफी चाहती हूं।” ये सुनकर वहां मौजूद हर खिलाड़ी और फैन्स की आंखें नम हो गईं।
पूर्व दिग्गज भी हुए भावुक

पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने इस पल पर अपनी भावनाएं सोशल मीडिया पर जाहिर करते हुए लिखा, “ये मेरा सपना था, और आपने इसे साकार कर दिया। शेफाली वर्मा के 70 रन, दीप्ति शर्मा की शानदार ऑलराउंड परफॉर्मेंस, आप सबने कमाल कर दिखाया। ट्रॉफी अब हमारे पास है।”

वहीं, टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज ने लिखा, “20 साल से ज्यादा इंतजार के बाद आज मेरा सपना पूरा हुआ। 2005 के दिल तोड़ने वाले फाइनल से लेकर 2017 के संघर्ष तक, हर कोशिश आज रंग लाई। इस टीम ने सिर्फ एक ट्रॉफी नहीं जीती, बल्कि पूरे भारत का दिल जीत लिया।”
अंजुम चोपड़ा ने भी भावुक होकर कहा, “इन लड़कियों ने हमारे सपनों को हकीकत में बदला है। अब भारतीय महिला क्रिकेट एक नए सुनहरे युग में कदम रख चुका है।”
Also Read: Womens World Cup Final में सितारों की रौनक: Sachin , Rohit और Jay Shah आए मैदान पर नज़र







