comscore

गौतम गंभीर ने डुबोई टीम इंडिया की लुटिया, देश – विदेश हर जगह कटाई नाक

By Rahul Singh Karki

Published on:

Gautam Gambhir Record

Gautam Gambhir Record: गौतम गंभीर को 9 जुलाई 2024 को टीम इंडिया का हेड कोच बनाया गया था। जुलाई में ही उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ व्हाइट-बॉल सीरीज से अपनी शुरुआत की थी, जो ठीक रही। लेकिन पिछले 13 महीनों में टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। गंभीर के टेस्ट कोचिंग दौर की शुरुआत सितंबर 2024 में बांग्लादेश सीरीज से हुई थी और इस बार भी शुरुआत अच्छी हुई। मगर इसके बाद ग्राफ लगातार नीचे गिरता चला गया।

Gautam Gambhir Record: न्यूजीलैंड के खिलाफ लगा पहला झटका

Gautam Gambhir Record
Gautam Gambhir Record

गौतम गंभीर के मार्गदर्शन में टीम इंडिया को पहला और सबसे बड़ा झटका न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में लगा। टीम इंडिया ने स्पिनिंग पिच की मांग की, पिच वैसी ही मिली, लेकिन भारत को 3-0 से हार मिली। यह पहली बार था जब न्यूजीलैंड ने भारत में कोई टेस्ट सीरीज जीती। इसके बाद South Africa के खिलाफ भी वही गलती दोहराई गई। कोलकाता में भी स्पिन पिच मांगी गई और बनाई भी गई, लेकिन भारत 124 रनों का छोटा सा टारगेट भी चेज नहीं कर सका और 30 रन से मैच हार गया। यह 15 साल बाद था जब साउथ अफ्रीका ने भारतीय धरती पर टेस्ट मैच जीता।

टीम इंडिया के नाम दर्ज हुए रिकॉर्ड

Gautam Gambhir Record
Gautam Gambhir Record

गंभीर के इस कार्यकाल में टीम इंडिया के कई सिलसिले भी टूटे हैं। भारत 13 साल बाद मैनचेस्टर में हारा, 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी गंवाई, पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में नहीं पहुंच पाया। इतना ही नहीं, भारत पहली ऐसी टीम बना जिसने एक टेस्ट मैच में 5 शतक लगाने के बाद भी हार झेली।

Gautam Gambhir Record
Gautam Gambhir Record

घरेलू प्रदर्शन भी चिंता का विषय बना रहा। गंभीर के कोच बनने के बाद भारत ने घर में 8 टेस्ट खेले, जिनमें से 5 हारे। जबकि 2011 से 2023 के बीच भारत ने घर में 41 टेस्ट खेले थे, जिनमें सिर्फ 5 ही हारे थे। इस तुलना से साफ है कि टीम इंडिया की घरेलू मजबूत पकड़ कमजोर हुई है।

गंभीर की कोचिंग में भारत ने 18 टेस्ट खेले, जिसमें 7 जीते, 9 हारे और 2 ड्रॉ रहे। उनका जीत प्रतिशत बहुत कम रहा है। इसके मुकाबले रवि शास्त्री और राहुल द्रविड़ के टेस्ट रिकॉर्ड काफी बेहतर थे।

Also Read: आखिरकार मिला लिया भारत – पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने हाथ, मैच के बाद किया एक दूसरे का अभिवादन