Gautam Gambhir Press Confrence: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन साउथ अफ्रीका ने इस टेस्ट सीरीज में Team India को करारी हार दी है। गुवाहाटी के दूसरे टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने 408 रन के अंतर से जीतते ही, 0-2 से टीम इंडिया को क्लीन स्वीप कर दिया। ये 25 साल में पहली बार है कि साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को उन्ही के होम ग्राउंड पर हराया है। इंडिया के लिए ये टेस्ट में उनकी काफी बड़ी हार है। इस शर्मनाक हार के बाद गौतम गंभीर प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए और उन्होंने सवालों के कड़े जवाब भी दिए।
Gautam Gambhir Press Confrence: गौतम गंभीर ने बताया कौन हैं इस हार की वजह

जब गंभीर से इस हार के दोषी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि दोष सबका है और सबसे पहले मुझसे शुरू होता है। उनका कहना है कि जैसे टीम जीतती है तो सबको क्रेडिट मिलता है, वैसे ही हार भी सबकी होती है। हेड कोच गंभीर ने आगे कहा, आप किसी एक इंसान या किसी खास शॉट को दोष नहीं दे सकते, दोष सबका है। मैंने कभी किसी एक इंसान को दोष नहीं दिया और आगे भी ऐसा नहीं करूँगा। हमें बेहतर खेलने की जरूरत है। 95/1 से 122/7 तक का स्कोर, इस तरह का प्रदर्शन बिलकुल भी मंजूर नहीं हैं।
गंभीर के हेड कोच बनने पर उठे सवाल

प्रेस कॉन्फ्रेंस में गौतम गंभीर से कई सवाल मैच को लेकर पूछे गए, लेकिन उसके बाद एक बड़ा सवाल आया कि क्या आप कोच पद के लिए खुद को अब सही मानते हैं। तो इस पर गंभीर भड़के हुए नजर आए और इस सवाल पर उन्होंने कहा कि ये तय करना BCCI का काम है। भारतीय क्रिकेट महत्वपूर्ण है, मैं नहीं। लेकिन भूलिए नहीं कि मैं वहीं हूँ जिसके नेतृत्व में भारत ने इंग्लैंड में सीरीज ड्रॉ कराई, चैंपियंस ट्रॉफी जीती और एशिया कप भी जीता।
12 महीने में दूसरी बार घर में बेइज्जत भारतीय टीम

जब से गंभीर ने Team India के हेड कोच की जिम्मेदार संभाली है, तब से भारत 18 में से 10 टेस्ट हार चुका है। पिछले साल न्यूजीलैंड ने भारत में आकर क्लीन स्वीप कर दिया था और अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी हार मिली है। इसका एक बड़ा कारण गंभीर का टीम में बार-बार बदलाव करना भी माना जा रहा है। उनकी टेस्ट में स्पेशलिस्ट के बजाय ऑलराउंडर पर फोकस करने की आदत के लिए भी आलोचना हो रही है। कुछ क्रिकेट फैंस तो उन्हें हेड कोच के पद से हटाने की भी मांग कर रहे हैं।
Also Read: ‘यही होता है जब….’ विराट कोहली के भाई ने बोला गौतम गंभीर पर धावा, जमकर सुनाई खरी खोटी







