ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद नहीं मिलेगा रोहित और विराट को मौका? गंभीर के बयान ने मचाई सनसनी

By Rahul Singh Karki

Published on:

Gautam Gambhir on Virat and Rohit

Gautam Gambhir on Virat and Rohit: भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने सीनियर बल्लेबाज़ विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है। दोनों दिग्गजों ने टीम इंडिया के लिए आखिरी बार मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लिया था। मगर अब गंभीर ने साफ कर दिया है कि आठ महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने जा रहे रोहित और विराट को 2027 वनडे वर्ल्ड कप की योजनाओं में शामिल करने की कोई गारंटी नहीं दी जा सकती।

Gautam Gambhir on Virat and Rohit: गंभीर ने दिया बड़ा बयान

Gautam Gambhir on Virat and Rohit
Gautam Gambhir on Virat and Rohit

Gautam Gambhir ने चीफ सलेक्टर अजीत अगरकर के रुख को दोहराते हुए कहा कि फिलहाल भविष्य को लेकर कोई फैसला लेने की जरुरत नहीं है। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि कोहली और रोहित के सलेक्शन को लेकर मैच बाय मैच फैसला लिया जाएगा। गंभीर ने कहा, “2027 विश्व कप अभी ढाई साल दूर है। हमें वर्तमान पर ध्यान देना चाहिए। कोहली और रोहित दोनों शानदार खिलाड़ी हैं, और उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया में उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहेगा।”

टेस्ट सीरीज के बाद दिया स्टेटमेंट

Rohit Sharma and Virat Kohli
Rohit Sharma and Virat Kohli

गंभीर ने यह बयान दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मीडिया से बातचीत के दौरान दिया, जहाँ भारत ने वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट में सात विकेट से हराकर सीरीज़ 2-0 से जीत ली। यह शुभमन गिल की कप्तानी में भारत की पहली टेस्ट सीरीज़ जीत थी। गिल को अब वनडे टीम की कप्तानी भी सौंप दी गई है, लेकिन Gautam Gambhir ने यह स्पष्ट कर दिया कि टीम का भविष्य सिर्फ प्रदर्शन और फिटनेस पर निर्भर करेगा, किसी खिलाड़ी के नाम पर नहीं।

अगरकर ने भी अपनाया सख्त अंदाज

Ajit Agarkar
Ajit Agarkar

दरअसल, हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए स्क्वाड की घोषणा के दौरान अगरकर ने भी इसी तरह का रुख अपनाया था। उन्होंने यह बताने से इनकार कर दिया था कि रोहित शर्मा और विराट कोहली भारत की भविष्य की योजनाओं का हिस्सा रहेंगे या नहीं।

Also Read: वेस्टइंडीज को लगातार 10वीं बार रौंदकर, भारत ने बनाए 4 धांसू रिकॉर्ड