सूर्यकुमार यादव की घटिया फॉर्म का गौतम गंभीर ने किया बचाव, ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंत से पहले कही बड़ी बात

By Rahul Singh Karki

Published on:

Gautam Gambhir on Suryakumar Yadav

Gautam Gambhir on Suryakumar Yadav: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ और कप्तान Suryakumar Yadav भले ही 2025 एशिया कप में अपनी पुरानी लय में न दिखे हों, लेकिन हेड कोच Gautam Gambhir ने उनके बचाव में बड़ी बात कही है। गंभीर का मानना है कि सूर्या की खराब फॉर्म चिंता का विषय नहीं है, क्योंकि वे टीम के लिए हाई-रिस्क क्रिकेट खेल रहे हैं और ऐसी रणनीति में असफलता खेल का हिस्सा होती है।

Gautam Gambhir on Suryakumar Yadav: इस साल रहा है खराब प्रदर्शन

Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav

दरअसल, सूर्यकुमार यादव ने इस साल टी20 इंटरनेशनल में अब तक 12 मैचों में सिर्फ 100 रन बनाए हैं। एशिया कप 2025 में भी उन्होंने 6 मैचों में केवल 72 रन जोड़े, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर पाकिस्तान के खिलाफ 47* रन रहा। बावजूद इसके, गौतम गंभीर का कहना है कि सूर्या का एप्रोच और टीम के लिए उनका रवैया उन्हें अलग बनाता है।

गंभीर ने कहा, “सूर्या की फॉर्म को लेकर मैं ज़रा भी चिंतित नहीं हूं। हमने अपनी टीम में एक अल्ट्रा-अटैकिंग अप्रोच अपनाई है। जब आप इस सोच के साथ खेलते हैं, तो असफलताएं आना तय है। सूर्या चाहें तो 30 गेंदों पर 40 रन बनाकर आलोचना से बच सकते हैं, लेकिन हमने फैसला किया है कि हम रिस्क लेते हुए खेलेंगे क्योंकि यही हमारा असली गेम प्लान है।”

गंभीर ने की युवा खिलाड़ियों की तारीफ

Gautam Gambhir
Gautam Gambhir (Image Source: Social media)

गौतम गंभीर ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए आगे कहा, “फिलहाल अभिषेक शर्मा शानदार फॉर्म में हैं, और जब सूर्या अपनी लय में लौटेंगे, तो वो फिर से ज़िम्मेदारी संभाल लेंगे। टी20 क्रिकेट में सिर्फ रन नहीं, बल्कि इम्पैक्ट मायने रखता है। हमारी आक्रामक सोच भले बल्लेबाज़ों को कभी-कभी असफल करे, लेकिन यही हमें बाकी टीमों से अलग बनाती है।”

Gautam Gambhir on Suryakumar Yadav
Gautam Gambhir on Suryakumar Yadav

गंभीर ने सूर्यकुमार की तारीफ करते हुए उन्हें “महान इंसान” भी बताया और कहा कि सूर्या जिस तरह छोटे फॉर्मेट में कप्तानी और टीम को प्रेरित कर रहे हैं, वह काबिल-ए-तारीफ है।

अब सभी की निगाहें 29 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही पांच मैचों की टी20 सीरीज़ पर होंगी, जहां सूर्या के पास अपनी खोई हुई लय वापस पाने का सुनहरा मौका होगा।

Also Read: सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया का झटका, टूर्नामेंट से बाहर हुई भारत की सबसे बड़ी मैच विनर