Gambhir Coach Controversy : भारतीय क्रिकेट में एक बार फिर हेड कोच गौतम गंभीर की भूमिका और भविष्य को लेकर बड़ी चर्चा खड़ी हो गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अंदर खबरें हैं कि गंभीर की टेस्ट टीम के मुख्य कोच के रूप में उनकी कुर्सी अब पहले जैसी सुरक्षित नहीं रही है। यह खबर विशेष रूप से भारत की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज में 0-2 की शर्मनाक हार के बाद उभरी है।
Gambhir Coach Controversy : देवजीत सैकिया ने क्या कहा?

इंडिया टुडे से बातचीत में देवजीत सैकिया ने इन खबरों को खारिज करते हुए कहा, “गौतम गंभीर की टेस्ट कोचिंग को लेकर न तो कोई बातचीत हुई है और न ही किसी दूसरे कोच से संपर्क किया गया है. ऐसी सभी बातें केवल अफवाहें हैं।”
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट में कहा गया था कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में करारी हार के ठीक बाद BCCI के एक अधिकारी ने अनौपचारिक रूप से वीवीएस लक्ष्मण से संपर्क किया था, ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या वो टेस्ट टीम को कोचिंग देने में रुचि रखते हैं या नहीं। बोर्ड की ओर से कोचिंग स्टाफ में कोई बदलाव नहीं है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया और कुछ रिपोर्ट्स में गंभीर के रिप्लेसमेंट को लेकर जो चर्चाएं चल रही हैं, उनका कोई आधार नहीं है।
रेड बॉल का रिकॉर्ड नहीं अच्छा

गौतम गंभीर ने 09 जुलाई 2024 को बतौर कोच टीम इंडिया का कार्यभार संभाला था। उसके बाद से उनकी अगुवाई में टीम इंडिया ने 19 टेस्ट खेले हैं। जिसमें टीम इंडिया सिर्फ 7 मैच जीत पाई है। जबकि 10 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। वहीं दो मैच ड्रा हुए थे। भारत ने गंभीर के कार्यकाल के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज, जो घर पर खेली थी। उसमें जीत हासिल की थी।
हालांकि, टीम को फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट की सीरीज में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा। भारत ने इसके बाद ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया, जहां टीम को पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में 1-3 से हार मिली थी। भारत ने इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद और फिर दिल्ली टेस्ट जीता। हालांकि, फिर टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की सीरीज में हार का सामना करना पड़ा।
व्हॉइट बॉल में नहीं कोई आस-पास भी

बात अगर टी20 फॉर्मेट की करें तो गंभीर के राहुल द्रविड़ की जगह लेने के बाद टीम ने 34 मैच खेले हैं और 26 में उसे जीत मिली है। भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी भी जीती। अहम बात यह है कि टीम इंडिया इस दौरान एक भी टी20 अंतरराष्ट्री सीरीज नहीं हारी है। गंभीर व्हॉइट बॉल क्रिकेट में रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है।
ALSO READ : Jaiswal का बड़ा खुलासा, Rohit Sharma ने दी थी Yashasvi Jaiswal को बड़ी खबर







