धोनी के साथ खेलने का सपना, अब CSK को छठा खिताब जिताएगा ये खिलाड़ी!

By Nishant Poonia

Published on:

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में 24 साल के युवा तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी को 30 लाख रुपये में खरीदा है। लंबे समय से चोटों से जूझ रहे नागरकोटी अब पूरी तरह फिट होकर मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं। उन्होंने आखिरी बार आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से एक मैच खेला था, लेकिन पीठ की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे।

धोनी सर के साथ खेलने का सपना

कमलेश नागरकोटी ने CSK से जुड़ने को अपने करियर का बड़ा मौका बताया। उन्होंने कहा, “मेरा सपना हमेशा से धोनी सर के साथ खेलने का था। इस मौके के लिए मैं बेहद आभारी हूं। हर युवा खिलाड़ी धोनी सर के साथ खेलने का सपना देखता है, और मुझे अब यह मौका मिला है।”

kamlesh nagarkoti

चोट से उबरने की कहानी

नागरकोटी का करियर चोटों से काफी प्रभावित रहा है। 2018 अंडर-19 वर्ल्ड कप में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा था। लेकिन चोटों की वजह से वह 2018 और 2019 आईपीएल सीज़न से बाहर रहे। 2020 में उन्होंने केकेआर के लिए डेब्यू किया और 10 मैचों में पांच विकेट लिए। हालांकि, चोटों के चलते उनका प्रदर्शन लगातार बाधित होता रहा।

नागरकोटी ने कहा, “चोटों ने मुझे कई बार परेशान किया। ऐसा भी लगा कि शायद मैं मैदान पर वापस नहीं आ पाऊंगा। लेकिन मैंने खुद से वादा किया था कि एक दिन मैं अपनी पुरानी लय में लौटूंगा। अब मैं पूरी तरह फिट हूं और मैदान पर बेहतर प्रदर्शन करने को तैयार हूं।”

kamlesh nagarkoti 2

CSK को छठा खिताब जिताने का सपना

कमलेश नागरकोटी ने कहा, “CSK ने पांच बार खिताब जीता है। मेरा सपना है कि इस बार टीम को छठा खिताब दिलाने में मदद करूं। धोनी सर के साथ काम करने का अनुभव मेरे लिए बेहद खास होगा।”

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कमलेश अपनी मेहनत और फिटनेस से CSK के लिए कितना योगदान दे पाते हैं।