comscore

‘ये कौन सा नशा कर रहे हैं?’ बांग्लादेश के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद पूर्व भारतीय खिलाड़ी का फूटा गुस्सा

By Rahul Singh Karki

Published on:

Dodda Ganesh Angry on Management

Dodda Ganesh Angry on Management: एशिया कप राइजिंग स्टार्स के सेमीफाइनल में इंडिया-ए को बांग्लादेश-ए के हाथों सुपर ओवर में मिली हार ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। मैच खत्म होते ही सबसे बड़ा सवाल यही था कि सुपर ओवर में वैभव सूर्यवंशी जैसे बड़े हिटर को बल्लेबाजी के लिए क्यों नहीं भेजा गया? इसी बीच एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने तो यहाँ तक पूछ डाला कि टीम इंडिया का मैनेजमेंट कौन सा नशा कर रहा था।

Dodda Ganesh Angry on Management: पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने पूछा सवाल

Dodda Ganesh Angry on Management
Dodda Ganesh Angry on Management

भारत के पूर्व क्रिकेटर डोडा गणेश मैनेजमेंट के फैसले से बेहद नाराज़ दिखे। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा, “सुपर ओवर में वैभव सूर्यवंशी को बैटिंग के लिए नहीं भेजा… ये लोग आखिर कौन सा नशा कर रहे हैं?”

Dodda Ganesh Angry on Management
Dodda Ganesh Angry on Management

आपको बता दें कि सुपर ओवर में भारत ने जितेश शर्मा और रमनदीप सिंह को उतारा, जबकि सूर्यवंशी डगआउट में ही बैठे रह गए। सुपर ओवर में भारत को पहला झटका पहली ही गेंद पर लगा, जब बांग्लादेश के रिपन मोंडोल ने पहली ही गेंद पर एक घातक यॉर्कर से जितेश शर्मा को आउट कर दिया। इसके बाद भी सूर्यवंशी नहीं आए। उनकी जगह क्रीज पर उतरे आशुतोष शर्मा भी बड़ी हिट लगाने में नाकाम रहे और एक्स्ट्रा कवर पर कैच दे बैठे। इंडिया-ए सुपर ओवर में एक भी रन नहीं बना पाया!

भारत को मिली हार

Dodda Ganesh Angry on Management
Dodda Ganesh Angry on Management

बांग्लादेश को जीत के लिए केवल 1 रन चाहिए था। भारत ने पहला विकेट जरूर झटक लिया जब सुयश शर्मा ने यासिर अली को आउट किया, और सभी को लगा कि भारत शायद चमत्कार कर दे। लेकिन अगली ही गेंद सुयश ने वाइड फेंक दी, जिससे मैच का अंत बेहद निराशाजनक तरीके से हुआ और बांग्लादेश फाइनल में पहुंच गया। इस हार के बाद सोशल मीडिया पर यह सवाल उठाया जा रहा है कि इंडिया-ए के मैनेजमेंट ने आखिर किस सोच के तहत वैभव सूर्यवंशी को सुपर ओवर में न खिलाने का फैसला लिया?

Also Read: Ashes 2025: फिर बेइज्जत हुआ ‘बैज़बॉल’, Mitchell starc ने 33 ओवर में समेटी अंग्रेजों की पहली पारी