Devdutt Padikkal Third Century: आरसीबी के स्टार बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल इस वक्त गजब की फॉर्म में चल रहे हैं। विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में उनका बल्ला ऐसा बोल रहा है कि गेंदबाजों की नींद उड़ गई है। एक हफ्ते के अंदर उन्होंने तीसरी टीम के खिलाफ तांडव मचा दिया है। पडीक्कल अब इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं और हर मैच में विपक्षी टीम के लिए खतरा साबित हो रहे हैं।
Devdutt Padikkal Third Century: पहले ही मैच में जड़ा शतक

कर्नाटक की ओर से खेलते हुए पडीक्कल ने टूर्नामेंट के पहले ही मैच में अपने इरादे साफ कर दिए थे। 24 दिसंबर को झारखंड के खिलाफ उन्होंने 118 गेंदों में 147 रन ठोक दिए, जिसमें 10 चौके और 7 छक्के शामिल थे। इसके बाद 26 दिसंबर को केरल के खिलाफ भी उनका बल्ला नहीं रुका और उन्होंने 137 गेंदों में 124 रन की दमदार पारी खेली। लगातार दो शतक जड़कर पडीक्कल ने बता दिया की वो किस कदर खरनाक फॉर्म में हैं।

तीसरे मैच में तमिलनाडु के खिलाफ उनसे शतक की हैट्रिक की उम्मीद थी। शुरुआत अच्छी मिली, लेकिन इस बार वह बड़ी पारी नहीं खेल सके और 22 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि यह छोटी सी चूक ज्यादा देर तक नहीं चली। अगले ही मैच में पडीक्कल ने फिर से अपना पुराना अंदाज दिखाया और पुदुचेरी के खिलाफ शानदार शतक ठोक दिया।
पडीक्कल ने जड़ा तीसरा शतक

पुदुचेरी के खिलाफ खेले गए राउंड-4 मैच में पडीक्कल ने 116 गेंदों में 113 रन बनाए। इस पारी में उनके बल्ले से 10 चौके और 4 छक्के निकले और कर्नाटक को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। इस तरह एक हफ्ते के अंदर उन्होंने झारखंड, केरल और पुदुचेरी तीनों टीमों के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं।
अब तक विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में पडीक्कल चार मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 101.50 की औसत और करीब 147 के स्ट्राइक रेट से 406 रन बना लिए हैं। आरसीबी के इस बल्लेबाज का फॉर्म देखकर साफ है कि आने वाले मैचों में भी गेंदबाजों के लिए मुश्किलें बढ़ने वाली हैं।
Also Read: विजय हजारे ट्रॉफी में बंगाल की धुआंधार जीत, जम्मू-कश्मीर 63 रन पर ढेर कर 9.3 ओवर में चेज किया टारगेट







