Devdutt Padikkal 4th Century: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में देवदत्त पडिकल का बल्ला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। कर्नाटक के सलामी बल्लेबाज इस वक्त अपने करियर की बेस्ट फॉर्म में चल रहे हैं और त्रिपुरा के खिलाफ उन्होंने टूर्नामेंट का चौथा शतक ठोक दिया। पडिकल ने सिर्फ 5 मैचों में चौथी सेंचुरी ठोक दी है और वे इस सीजन के टॉप रन स्कोरर रहे थे।
Devdutt Padikkal 4th Century: मुश्किल वक़्त में संभाली पारी

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में कर्नाटक की हालत शुरुआत में खराब थी। महज 6 रन पर टीम ने मयंक अग्रवाल और करुण नायर जैसे बड़े विकेट गंवा दिए थे। ऐसे मुश्किल वक्त में पडिकल ने जिम्मेदारी संभाली और स्मरण रविचंद्रन के साथ मिलकर 136 रन की अहम साझेदारी की। इस साझेदारी ने कर्नाटक को मैच में वापस ला दिया और स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया।

पडिकल ने 120 गेंदों में 108 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। उनकी इस पारी की बदौलत कर्नाटक एक मजबूत स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रहा। यह शतक दिखाता है कि पडिकल सिर्फ बड़े शॉट्स ही नहीं, बल्कि मुश्किल हालात में टिककर खेलने की भी पूरी काबिलियत रखते हैं।
5 मैचों में जड़ा चौथा शतक

इस टूर्नामेंट में पडिकल का रिकॉर्ड और भी डरावना है। पिछली पांच पारियों में उन्होंने चार बार शतक जड़ा है। इससे पहले वह झारखंड के खिलाफ 147, केरल के खिलाफ 124 और पांडुचेरी के खिलाफ 113 रन ठोक चुके हैं। उनका औसत 101.50 और स्ट्राइक रेट करीब 147 का है, जिससे साफ है कि वह गेंदबाजों पर लगातार दबाव बना रहे हैं।
आईपीएल की बात करें तो देवदत्त पडिकल Royal Challengers Bengaluru का हिस्सा हैं। ऐसे में उनकी यह फॉर्म आरसीबी के लिए भी बड़ी खुशखबरी है। साथ ही, लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे पडिकल के लिए यह प्रदर्शन वापसी का मजबूत दावा भी पेश कर रहा है। उन्होंने भारत के लिए पहले ही टी20 और टेस्ट क्रिकेट खेला है और अब विजय हजारे ट्रॉफी में उनका यह तूफानी अंदाज सिलेक्टर्स का ध्यान जरूर खींचेगा।
Also Read: पैसे दान करने के लिए मैच खेलेगी टीम इंडिया, BCCI ने दिखाया बड़ा दिल







