चहल के आने से मजबूती मिलेगी

By Desk Team

Published on:

बेंगलुरु : भारत ए के कप्तान श्रेयस अय्यर को लगता है कि लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की लाल गेंद के क्रिकेट में वापसी से उनकी टीम को दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ होने वाले पहले अनधिकृत टेस्ट में मदद मिलेगी। अय्यर ने कहा कि वह (चहल) लंबे समय बाद लाल गेंद से क्रिकेट खेलेगा। टीम में लेग स्पिनर की मौजूदगी हमेशा लाभकारी होती है, विशेषकर इन पिचों पर। साथ ही वे किसी भी समय विकेट हासिल कर सकते हैं क्योंकि आपको इस पिच पर काफी टर्न देखने को मिलेगा।

भारत ‘ए’ के लिए खेलेंगे चहल

उन्होंने कहा कि यह उसके लिये काफी अच्छा दौरा भी होगा क्योंकि सीनियर खिलाड़ी होने के नाते वह काफी अनुभवी भी है। साथ ही वह अलग तरह की परिस्थितियों में खेल चुका है। वह बड़ी भूमिका निभा सकता है। चहल ने दिसंबर 2016 के बाद से कोई भी प्रथम श्रेणी क्रिकेट नहीं खेला है लेकिन भारतीय टीम प्रबंधन और विशेषकर कप्तान विराट कोहली ने संकेत दिया था कि वह पांच दिवसीय मैचों में भी इस लेग स्पिनर को टीम में चाहते हैं।

Exit mobile version