VIDEO: ‘चहल टीवी’ पर युजवेंद्र ने रोमांचक जीत के बाद विराट कोहली और विजय शंकर से की मजेदार बातें

By Desk Team

Published on:

टीम इंडिया ने दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को पूरे 8 रन से हरा कर सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए विराट कोहली के शतक 116 के बावजूद 250 रन बनाकर आउट हो गई थी। कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह की अगवाई में भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को 251 रन के लक्ष्य तक नहीं पहुंचने दिया।

विजय शंकर की आखिरी ओवर में दो विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया टीम को 250 रन के स्कोर पर ढेर कर दिया। वहीं मैच के बाद युजवेंद्र चहल के शो चहल टीवी पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और हरफनमौला विजय शंकर दिखाई दिए। उन्होंने इस दौरान कुछ बातों के साथ मौजमस्ती की

विराट कोहली ने कहा…

विराट कोहली ने बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन के लिए विजय शंकर को बधाई दी। उन्‍होंने कहा, ‘जब मैं और विजय बैटिंग कर रहे थे, हमने अच्‍छी पार्टनरशिप की। विजय ने वाकई अच्‍छी बैटिंग की, दुर्भाग्‍य से उसे रन आउट होना पड़ा।’ विजय शंकर ने 41 गेंदों पर 46 रन की पारी खेली थी।

उन्‍होंने इस मौके पर कहा-यह दूसरा मौका है जब मैं 40 रन बनाने के बाद आउट हुआ।  अगली बार कोशिश करूंगा कि अर्धशतक बनाऊं।  अपनी सेंचुरी के बारे में कोहली ने कहा, ‘दोपहर में काफी ज्यादा गर्मी थी। विकेट बहुत सूखा था, स्लो हो रहा था। 25 ओवर के बाद यह काफी धीमा हो गया था। ऐसे में जरूरी था कि मैं टीम के लिए लंबी पारी खेलूं।

चहल ने विजय शंकर पर चुटकी लेते हुए कहा कि….

विराट कोहली  ने कहा, ‘विजय ने अपना कैरेक्टर दिखाया है।’ वहीं चहल ने विजय शंकर पर चुटकी लेते हुए कहा कि ‘आप पर आखिरी ओवर में ज्यादा प्रेशर था या चहल टीवी पर हिंदी बोलने में ज्यादा प्रेशर है।’ इस पर विजय ने कहा ‘यहां हिंदी बोलने में ज्यादा प्रेशर है। जब चहल ने कोहली की विजय के साथ 81 रनों की साझेदारी के बारे में पूछा तो विराट ने कहा कि इससे उनका काम आसान हो गया।

विराट कोहली  ने कहा कि ‘जब मैं और विजय बल्लेबाजी कर रहे थे तो हमने बहुत अच्छी साझेदारी बनाई। मुझे लगता है कि विजय ने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की जिससे मेरा काम भी आसान हो गया। उस साझेदारी से मुझे लगा कि भारत 270 से अधिक में बना सकता है। लेकिन, दुर्भाग्य से विजय रन आउट हो गए।’ भारत शुक्रवार 8 मार्च को रांची में तीसरे वनडे में फिर से ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा।

Exit mobile version