युजवेंद्र चहल ने टी20 में रचा इतिहास, 350 विकेट लेने वाले बने पहले भारतीय गेंदबाज

By Rahul Kumar Rawat

Published on:

आईपीएल 2024 के 56वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुई भिड़ंत। यह मैच दोनों टीमों के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत को आउट करके टी20 क्रिकेट में बड़ी उपलब्धि हासिल की। उन्होंने टी20 क्रिकेट में 350 विकेट पूरे कर लिए है। ऐसा करने वाले युजवेंद्र चहल पहले भारतीय गेंदबाज बन चुके हैं। इसके साथ ही युजवेंद्र चहल ऐसा करने वाले दुनिया के 11वें गेंदबाज बन गए है। इस लिस्ट में मलिंगा और राशिद खान जैसे गेंदबाजों के नाम शामिल हैं।

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

7 मई को दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मुकाबले में राजस्थान रॉल्यस टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने 8 विकेट के गंवाकर 221 रन बनाए। युजवेंद्र ने इस मुकाबले में 4 ओवर में 48 रन देकर एक विकेट लिया। दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत चहल के 350वें शिकार बने। पंत ने उनकी गेंद पर स्वीप करके सिक्स लगाने की कोशिश की। लेकिन पंत को एलीवेशन नहीं मिला और गेंद हवा में टंग गई। फाइन लेग पर खड़े ट्रेंट बोल्ट ने आसान सा कैच पकड़ लिया। गौरतलब है कि इस आईपीएल सीजन में चहल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शामिल हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version