रोहित शर्मा को धमकी के साथ युवराज सिंह ने दिया जन्मदिन की बधाई पर ये जवाब

By Desk Team

Published on:

भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह के जन्मदिन पर टीम के उप-कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने उन्हें बधाई दी थी। युवी ने उसका बहुत ही बेहद खास अंदाज में जवाब दिया है।

रोहित शर्मा ने युवराज को किया जन्मदिन विश

हाल ही में युवराह सिंह ने अपना 37वां जन्मदिन 12 दिसंबर को मनाया है। रोहित ने युवराज को जन्मदिन की बधाई सोशल मीडिया के जरिए दी थी। रोहित शर्मा ने ट्वीट पर युवराज को बधाई देते हुए लिखा, कमाल के सुपरस्टार को जन्मदिन की शुभकामनाएं।

युवराज सिंह ने इस अंदाज में दिया जवाब

रोहित शर्मा ने युवराज सिंह को जन्मदिन पर बधार्ई देते हुए तस्वीर शेयर की थी वो तस्वीर आईपीएल के एक मैच के दौरान की है। बता दें कि इस तस्वीर में रोहित की गर्दन युवराज ने पकड़कर रखी है और उन्हें मजाकिया अंदाज में घूरते हुए नजर आ रहे थे।

रोहित के इस ट्वीट का जवाब देते हुए युवराज ने लिखा, रोहित, अगर आप अगली बार 37 रन पर आउट हुए, तो मैं इसी तरह दोबारा आपकी गर्दन पकड़ लूंगा!

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में 4 टेस्ट मैचों की सीरीज चल रही है और इस सीरीज के पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा 37 रन बनाकर आउट हो गए थे। उसी को लेकर युवराज सिंह ने रोहित को मजाकिया अंदाज में यह धमकी वाली बात की है।

रणजी ट्रॉफी में पजांब की तरफ से खेल रहे हैं युवराज सिंह

युवराज सिंह इन दिनों रणजी ट्रॉफी में पंजाब की टीम का हिस्सा हैं। आंध्र प्रदेश के खिलाफ एक-दो मैच में युवराज सिंह खेले थे लेकिन वह उनमें कुछ ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। युवी ने मैच में कई गेंद खेली लेकिन वह ज्यादा रन नहीं बना पाए थे।

हालांकि युवराज सिंह के खराब प्रदर्शन का असर उनकी लोकप्रियता पर कतई नहीं दिखाई दिया है। हाल ही में आईपीएल के अगले सीजन के लिए नीलामी को लेकर चेन्नई सुपर किंग्स के मालिकान ने सोशल मीडिया पर लोगों से पसंदीदा खिलाड़ी का नाम पूछा गया था जिसमें सर्वाधिक लोगों ने युवी का नाम सुझाया था।

Exit mobile version