साल 2019 के बाद युवराज सिंह क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने पर कर सकते हैं विचार

By Desk Team

Published on:

काफी लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे अतिशबाजी किंग युवराज सिंह इंग्लैंड में अगले साल होने वाले विश्व कप के बाद अपने क्रिकेट भविष्य पर बड़ा फैसला लेंगे। बता दें कि मोनाको में एक लॉरियस अवार्ड समारोह के दौरान युवराज ने बताया कि उनका सारा ध्यान आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने पर है।

खबरों की माने तो युवराज ने कहा, “मै फिलहाल अप्रैल में शुरू हो रहे आईपीएल सीजन पर फोकस कर रहा हूं। ये मेरे लिए बेहद अहम टूर्नामेंट है क्‍योंकि इसमें अच्‍छे प्रदर्शन के करण ही मै 2019 तक अपने क्रिकेट करियर को लेजा सकता हूं। मैं 2019 तक खेलना चाहता हूं। 2019 के बाद ही में क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने पर विचार करुंगा।”

युवराज सिंह ने अगले साल होने वाले विश्‍वकप के लिए खेलने की आस नहीं छोड़ी है। भारतीय टीम में मौजूदा समय में मध्‍यक्रम में जगह बनाने के लिए कई युवा खिलाड़ी दावेदारी पेश कर रहे हैं।

ऐसे स्थिति में युवराज के लिए टीम में जगह बना पाना टेढ़ी खीर साबित होगा। युवराज 2011 के वर्ल्‍डकप की टीम का हिस्‍सा थे। उन्‍होंने उस वक्‍त टीम के लिए महत्‍वपूर्ण योगदान दिया था, लेकिन कैंसर की बीमारी से उबर कर आने के बाद से ही वो टीम में अपनी स्‍थाई जगह नहीं बना पाए हैं।

युवराज सिंह ने कहा, “पहले 6-7 सालों के दौरान जब मैं अपने करियर के शिखर पर था तो ज्‍यादा मौके नहीं मिले क्‍योंकि मुझसे काफी अच्‍छे खिलाड़ी पहले ही टेस्‍ट टीम में थे।

जब मुझे मौक मिला तो मैं कैंसर का शिकार हो गया। इस बात का दुख हमेशा मेरे मन में रहेगा कि मै टेस्‍ट टीम में कभी अपनी स्‍थाई जगह नहीं बना पाया।”

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ