क्रिकेटर और भारतीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा मैदान पर जितने शानदार है उतने ही फनी वो निजी जिंदगी में है और साथी खिलाडियों के साथ उनका खूब हंसी मजाक चलता रहता है। अपने साथी खिलाडी युजवेंद्र चहल के वो काफी करीबी है।
रोहित शर्मा और युजवेंद्र चहल के बीच मस्ती मजाक चलता ही रहता है लेकिन आपको बता दें की रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सचदेह भी इस हंसी मजाक में कोई मौक्का नहीं छोड़ती और ये भी टांग खींचने में बहुत आगे है।
बीते कुछ समय पहले युजवेंद्र चहल और रितिका सचदेह के बीच बड़े ही मजाकिया अंदाज में बातचीत हुई और उनकी ये चैट इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रही है। दरअसल मामला तब का था जब विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान रोहित शर्मा के फैन ने उन्हें मैदान पर किस करने की कोशिश की।
अब एक बार फिर रितिका और चहल के बीच कुछ ऐसा वार्तालाप हुआ जिसमे रितिका ने चहल को मजाकिया अंदाज में बहुत छेड़ा। इस बार रितिका को मौका मिला रोहित शर्मा के वीडियो से।
देखें विडियो
दरअसल रोहित शर्मा में फैंस को दशहरा की शुभकामना के साथ एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया जिसमे युजवेंद्र चहल उनके साथ मौजूद थे। इस वीडियो पर बाद में चहल ने रितिका को टैग करते हुए कमेंट करा की ” देखो भाभी में हर जगह हूँ ” ,
अब चहल की कोशिश तो रितिका को छेड़ने की थी पर रितिका ने मौके पर चौका मारते हुए लिखा, ” सिर्फ 25 तारीख तक, और वो युजवेंद्र चहल को सुझाव देना चाहेंगी की वो उनके साथ 27 तारीख को रोहित के लिए करवाचौथ का व्रत भी रखें। इस जवाब को सुनकर तो युजवेंद्र चहल की बोलती ही बंद हो गयी।
आपको बता दें की टीम इंडिया फिलहाल वेस्टइंडीज कम साथ एक दिवसीय मैचों की श्रंखला खेल रही है और ये सीरीज कुल पांच मैचों की होंगी।