करोड़ों कमाकर भी विराट कोहली रह रहे है किराए के घर में , किराया सुन कर उड़ जायेंगे होश !

By Desk Team

Published on:

टीम इंडिया के स्‍टार बल्‍लेबाज और कप्‍तान विराट कोहली इन दिनों क्रिकेट से दूर हैं। विराट श्रीलंका में चल रही निदाहास ट्रॉफी नहीं खेल रहे। खाली समय में वह अपना पूरा वक्‍त पत्‍नी अनुष्‍का को दे रहे। दोनों ने सोशल मीडिया पर बीते दिनों काफी रोमांटिक तस्‍वीर पोस्‍ट की।

इसमें अनुष्‍का पति विराट को किस कर रही हैं। फैंस उनकी इस तस्‍वीर को खूब शेयर कर रहे हैं। हालांकि दो दिन पहले विराट ने अपने इंस्‍टाग्राम पर एक पोस्‍ट की थी जिसमें वह एक फ्लैट की बालकनी में खड़े नजर आ रहे हैं। उन्होंने लिखा था कि अगर आपके घर की बालकनी से ऐसा शानदार नजारा दिखे, तो आप उसे छोड़कर और कहां जाना पसंद करेंगें। आपको बता दें कि यह विराट का खुद का घर नहीं है बल्‍िक वह पत्‍नी अनुष्‍का के साथ किराए पर रहते हैं।

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा फिलहाल मुंबई के वर्ली में एक किराए के घर में रह रहे हैं। हर महीने वह 15 लाख रुपये का रेंट भी भर रहे हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का यह भी दावा है कि इस कपल ने पूरे दो साल के लिए इस फ्लैट का रेट एग्रिमेंट बनवाया है।

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा फिलहाल जिस किराए के मकान में रह रहे हैं वह मुंबई के वर्ली में एनी बेसंट रोड पर है।

2675 वर्ग फुट का उनका यह डेरा लीजेंड इमारत की 40वीं मंजिल पर है। रेंट एग्रीमेंट के मुताबिक विराट कोहली ने सिक्योरिटी के तौर पर 1.5 करोड़ रुपये जमा कराए हैं।

गौरतलब है कि दो साल पहले ही विराट कोहली ने 34 करोड़ रुपये का एक फ्लैट बुक किया है। यह फ्लैट उनके मौजूदा फ्लैट से चार गुना बड़ा है। हालांकि, वह इसमें अभी रह नहीं सकते क्योंकि यह निर्माणाधीन है और साल 2019 में उन्हें इसका पोजेशन मिलेगा।

 अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।

Exit mobile version