Indian team में देश के हर कोने से खिलाड़ी आते हैं। उन सभी खिलाडिय़ों के नाम भी अलग-अलग ढंग के होते हैं। हम सब उन खिलाडिय़ों के रिकॉर्ड के बारे में तो जानते ही हैं लेकिन बहुत कम ऐसे लोग हैं जो उन सभी खिलाडिय़ों के पूरे नाम के बारे में भी जानते होंगे।
आज हम आपको उन सभी खिलाडिय़ों के पूरे नाम के बारे में बताने जा रहे हैं।
1. वीवीएस लक्ष्मण
Indian team के पूर्व बल्लेबाज और इस समय के बेहतरीन कॉमेंटेटर वीवीएस लक्ष्मण का पूरा नाम वैंगिपुरापु वेंकटा सांई लक्ष्मण है। भारत का यह दिग्गज खिलाड़ी जब भारतीय टीम के लिए खेलता तो सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज दहसत में रहते। उन्होंने 281 रन की पारी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली थी।
2. श्रीसंत
Indian team के कभी बेहतरीन गेंदबाज रहे श्रीसंत को आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग के बाद टीम से बाहर कर दिया गया। उनपर आजीवन क्रिकेट ना खेलने का प्रतिबंध हैं। अभी श्रीसंत बिग बॉस में आते हैं। उनका पूरा नाम शांताकुमारन श्रीसंत है।
3. बालाजी
Indian team के पूर्व गेंदबाज बालाजी का पूरा नाम बहुत कम लोग जानते होंगे। जब वो भारतीय टीम के लिए खेलते थे। तब यह गेंदबाज बालाजी के नाम से मशहूर था। वर्तमान समय में वह घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। लेकिन इस खिलाड़ी का पूरा नाम लक्ष्मीपति बालाजी है।
4. आरपी सिंह
आरपी सिंह Indian team के तेज गेंदबाज हुआ करते थे। यह आज भी मैच में कमेंट्री करते हुए नजर आते हैं,इन्होने भारत को 2007 के टी-20 विश्व कप में जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस खिलाड़ी का पूरा नाम रूद्र प्रताप सिंह है।
5. केएल राहुल
Indian team के ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल भारतीय टीम में मौके की तलाश में है। टीम में तो वो हैं लेकिन उनको मौके नहीं मिल पा रहे इस खिलाड़ी का पूरा नाम केएल राहुल नहीं बल्कि कुन्नूर लोकेश राहुल है।