नई मुसीबत में फंसे Yash Dayal : क्रिकेटर पर फिर लगे गंभीर आरोप

By Anjali Maikhuri

Published on:

भारतीय तेज़ गेंदबाज़ और आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाड़ी Yash Dayal एक बार फिर विवादों में फंस गए हैं। जयपुर के सांगानेर पुलिस स्टेशन में यश दयाल के खिलाफ रेप का मामला दर्ज हुआ है। आरोप है कि उन्होंने एक नाबालिग लड़की के साथ दो साल तक शारीरिक संबंध बनाए और उसे इमोशनल ब्लैकमेल किया।

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़िता का कहना है कि Yash Dayal ने उसे क्रिकेट में करियर बनाने का सपना दिखाया और पहली बार जयपुर के सीतापुरा इलाके के एक होटल में उससे गलत काम किया। जब यह घटना हुई, तब लड़की की उम्र सिर्फ 17 साल थी। इस वजह से केस में POCSO एक्ट भी लगाया गया है, जो नाबालिग बच्चों के खिलाफ अपराध के लिए कड़ा कानून है।

पहले से चल रही थी Yash Dayal पर कानूनी लड़ाई

ये मामला ऐसे वक्त में सामने आया है जब Yash Dayal पहले से ही एक अन्य केस में कोर्ट की निगरानी में हैं। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने हाल ही में यश की गिरफ़्तारी पर रोक लगाई थी। उस मामले में भी एक महिला ने उनके खिलाफ यौन शोषण और शादी का झांसा देने का आरोप लगाया था।

कोर्ट में चल रही सुनवाई के दौरान यश दयाल के वकील ने कहा कि किसी व्यक्ति पर BNS (भारतीय न्याय संहिता) की धारा 69 तभी लगाई जा सकती है जब यह साबित हो जाए कि उसने बिना शादी करने का इरादा रखते हुए शादी का वादा किया हो।

यश ने इस केस में गिरफ्तारी पर रोक लगाने और एफआईआर को रद्द करने की मांग की है। हाई कोर्ट ने सुनवाई के दौरान राज्य सरकार से जवाब माँगा है और शिकायतकर्ता महिला को भी नोटिस भेजा है।

दूसरी महिला ने भी लगाए Yash Dayal पर गंभीर आरोप

पहली FIR गाजियाबाद जिले के इंदिरापुरम थाने में दर्ज हुई थी, जहाँ 6 जुलाई को यश दयाल पर केस किया गया था। महिला का आरोप है कि यश ने शादी का वादा करके कई बार उसका यौन शोषण किया और बाद में शादी करने से इंकार कर दिया। उनका कहना है कि दोनों की मुलाकात पांच साल पहले हुई थी और यश ने लगातार शादी का वादा करते हुए उसे धोखे में रखा।

महिला ने ये शिकायत पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के पोर्टल IGRS पर 21 जून को दर्ज करवाई थी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की।

यश दयाल के खिलाफ लगातार दो मामलों में गंभीर आरोप लगे हैं और दोनों केस अब कोर्ट के अधीन हैं। एक तरफ क्रिकेट की दुनिया में उन्होंने अपनी पहचान बनाई है, तो दूसरी तरफ अब वो अपनी निजी ज़िंदगी के कारण मुश्किलों में घिरते जा रहे हैं। कोर्ट का अगला फैसला यह तय करेगा कि इन मामलों में यश को राहत मिलेगी या मुश्किलें और बढ़ेंगी।

Exit mobile version