RCB के साथ हुआ बड़ा Scam, Yash Dayal के मामले में आई नई Update

By Anjali Maikhuri

Published on:

Yash Dayal Controversy

Yash Dayal Controversy: भारतीय क्रिकेटर Yash Dayal की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। जयपुर की एक अदालत ने उनके द्वारा दायर की गई अग्रिम जमानत की अर्जी को खारिज कर दिया है। यह मामला एक नाबालिग लड़की से जुड़े गंभीर आरोपों से संबंधित है। अदालत का कहना है कि अब तक सामने आए सबूतों से यह नहीं लगता कि यह मामला झूठा है, और जांच की दिशा आरोपी की भूमिका की ओर इशारा कर रही है।

यह फैसला जयपुर मेट्रोपॉलिटन कोर्ट की जज अलका बंसल ने सुनाया। कोर्ट ने कहा कि पुलिस जांच अभी चल रही है और इस स्तर पर आरोपी को अग्रिम जमानत देना ठीक नहीं होगा। इस फैसले के बाद यश दयाल की कानूनी स्थिति और कठिन हो गई है।

Yash Dayal Controversy: बड़े आरोपों के घेरे में फसे हैं Yash Dayal

Yash Dayal

पुलिस के अनुसार, यह शिकायत सांगानेर सदर थाना क्षेत्र में दर्ज की गई थी। शिकायत करने वाली लड़की नाबालिग है। उसने आरोप लगाया है कि यश दयाल ने उसे उसके क्रिकेट करियर में मदद करने का भरोसा दिया और इसी बहाने उससे लगातार संपर्क में रहे। लड़की का कहना है कि उसे भावनात्मक रूप से दबाव में रखा गया और उसके साथ कई बार गलत व्यवहार किया गया।

शिकायत में यह भी कहा गया है कि यह सब करीब ढाई साल तक चलता रहा। आरोप है कि घटनाएं जयपुर और कानपुर के कुछ होटलों में हुईं। पुलिस ने लड़की के मोबाइल फोन से कई अहम चीजें जब्त की हैं, जिनमें चैट संदेश, फोटो, वीडियो, कॉल रिकॉर्ड और होटल बुकिंग की जानकारी शामिल है। इन्हें जांच में अहम सबूत माना जा रहा है और मामला पोक्सो कानून के तहत देखा जा रहा है।

Yash Dayal Controversy

Yash Dayal Controversy

यश दयाल के वकील, कुणाल जैमन, ने इन सभी आरोपों को गलत बताया है। उनका कहना है कि यश दयाल ने कभी भी लड़की से निजी तौर पर मुलाकात नहीं की और केवल सार्वजनिक जगहों पर ही मिले। वकील का दावा है कि लड़की ने अपनी उम्र को लेकर गलत जानकारी दी थी और आर्थिक मदद के नाम पर पैसे लिए थे।

बचाव पक्ष ने यह भी कहा कि यह मामला पैसों की मांग से जुड़ा हुआ हो सकता है और गाजियाबाद में दर्ज एक अन्य केस को भी इसी से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि, कोर्ट ने इन दलीलों को इस स्तर पर स्वीकार नहीं किया और कहा कि जांच पूरी होने से पहले किसी नतीजे पर पहुंचना ठीक नहीं होगा।

कोर्ट के इस फैसले के बाद पुलिस को जांच आगे बढ़ाने की छूट मिल गई है। आने वाले दिनों में इस मामले में और पूछताछ हो सकती है। यश दयाल की ओर से अब ऊपरी अदालत में याचिका दायर की जा सकती है।

Also read: SKY की फॉर्म बनी शुभमन गिल की राह में बाधा? पूर्व T20 वर्ल्ड कप विजेता का बड़ा बयान

Exit mobile version