WTC Final: साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर रचा इतिहास, पहली बार बना टेस्ट चैंपियन

By Nishant Poonia

Published on:

साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल जीतकर इतिहास रच दिया। लॉर्ड्स के मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया और पहली बार टेस्ट क्रिकेट का सबसे बड़ा खिताब अपने नाम किया।

282 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने चौथे दिन मैच खत्म किया। टीम ने तीसरे दिन का खेल 213/2 पर खत्म किया था और चौथे दिन बचे हुए 69 रन बनाने में उसे 27.4 ओवर लगे। ये लॉर्ड्स के मैदान पर चौथी पारी में हासिल की गई संयुक्त रूप से दूसरी सबसे बड़ी जीत है।

इस जीत के हीरो रहे ओपनर एडन मार्करम, जिन्होंने तीसरे दिन शानदार शतक जड़ा और चौथे दिन 34 और रन जोड़कर कुल 136 रन बनाए। जब टीम को जीत के लिए सिर्फ 6 रन चाहिए थे, तब ट्रैविस हेड ने उनका शानदार कैच लेकर उन्हें आउट किया।

इसके बाद काइल वेरेन और डेविड बेडिंघम ने टीम को जीत तक पहुंचाया। काइल वेरेन ने विजयी रन मारा और नाबाद 4 रन बनाए जबकि बेडिंघम 21 रन पर नॉट आउट रहे।

7 साल पहले Virat Kohli ने की थी Aiden Markram की तारीफ, अब WTC Final में साबित हुआ उनका क्लास

मैच के बाद वेरेन ने कहा, “मैं बहुत नर्वस था। मैंने सोचा था कि मुझे बल्लेबाज़ी नहीं करनी पड़ेगी, लेकिन जब मार्करम आउट हुए तो मुझे जाना पड़ा।”

हालांकि, चौथे दिन की शुरुआत साउथ अफ्रीका के लिए अच्छी नहीं रही थी। कप्तान टेम्बा बावुमा सिर्फ 1 रन और जोड़कर आउट हो गए। उन्हें पैट कमिंस की गेंद ने आउट किया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दो बार DRS लिया, लेकिन दोनों बार उन्हें सफलता नहीं मिली।

मिचेल स्टार्क ने ट्रिस्टन स्टब्स को क्लीन बोल्ड किया और मैच में रोमांच बढ़ गया। लेकिन इसके बाद मार्करम और बेडिंघम ने 35 रन की साझेदारी करके टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया।

पहले दिन टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाज़ी करवाई और कगिसो रबाडा की 5 विकेट की बदौलत उन्हें 212 रन पर रोक दिया। साउथ अफ्रीका खुद पहली पारी में सिर्फ 138 रन बना पाई, लेकिन दूसरी पारी में पिच की कंडीशन का पूरा फायदा उठाते हुए उन्होंने शानदार बल्लेबाज़ी की और ऐतिहासिक जीत दर्ज की।

Exit mobile version