
ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल का पहला दिन काफी धमाकेदार रहा। लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेले जा रहे इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने पहले दिन का पूरा कंट्रोल अपने हाथ में ले लिया। टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला अफ्रीका के लिए एकदम सही साबित हुआ, और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 212 रन पर ऑल आउट कर दिया।
रबाडा ने मचाया कहर
दक्षिण अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ कागिसो रबाडा ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 5 विकेट लिए। उन्होंने शुरुआत में ही उस्मान ख्वाजा और कैमरन ग्रीन को एक ही ओवर में पवेलियन भेजा। इसके बाद चाय के ब्रेक के बाद रबाडा ने ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन और एलेक्स कैरी को भी चलता किया। लॉर्ड्स में ये उनका दूसरा पांच विकेट हॉल था, और इस प्रदर्शन से वो टेस्ट क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका के चौथे सबसे सफल गेंदबाज़ भी बन गए।
स्मिथ और वेबस्टर ने किया संघर्ष
ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ और ब्यू वेबस्टर ने थोड़ी उम्मीद जगाई। कप्तान स्मिथ ने 66 रन बनाए जबकि वेबस्टर ने 72 रनों की पारी खेली। लेकिन बाकी बल्लेबाज़ जल्दी-जल्दी आउट होते गए और टीम 212 रनों पर सिमट गई। दोनों बल्लेबाज़ों को भी रबाडा ने ही आउट किया।
मार्को यान्सन का भी जलवा
रबाडा का साथ बखूबी निभाया मार्को यान्सन ने, जिन्होंने 3 विकेट लिए। उनके अलावा बाकी गेंदबाज़ों ने भी टाइट लाइन-लेंथ रखी, जिससे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ खुलकर नहीं खेल पाए। पूरी टीम वर्क से साउथ अफ्रीका ने पहले ही दिन मैच पर पकड़ बना ली।
अब आगे क्या?
अब बारी है साउथ अफ्रीका की बल्लेबाज़ी की। पिच में अभी भी तेज़ गेंदबाज़ों के लिए मदद है, लेकिन अगर अफ्रीकी बल्लेबाज़ धैर्य से खेलें, तो वो पहली पारी में अच्छी बढ़त बना सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया को अब वापसी के लिए जबरदस्त गेंदबाज़ी करनी होगी वरना मैच उनके हाथ से फिसल सकता है।
पहले दिन के बाद साफ है कि साउथ अफ्रीका फाइनल में अभी तक बेहतर टीम दिखी है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में एक सेशन सबकुछ बदल सकता है।