WPL 2025: एशले गार्डनर की तूफानी पारी से गुजरात जायंट्स ने बनाए 201 रन, RCB के सामने बड़ी चुनौती

एशले गार्डनर की धमाकेदार पारी से गुजरात ने RCB को दिया 201 रनों का लक्ष्य
एशले गार्डनर
एशले गार्डनरImage Source: Social Media
Published on

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2025 के उद्घाटन मुकाबले में गुजरात जायंट्स (GG) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीमें आमने-सामने थीं। कोटांबी स्टेडियम, वडोदरा में खेले गए इस मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 201/5 का विशाल स्कोर खड़ा किया। एशले गार्डनर और बेथ मूनी की शानदार पारियों ने टीम को इस मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

गुजरात की धीमी शुरुआत, लेकिन गार्डनर-मूनी ने बदला गेम

गुजरात जायंट्स को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता मिला, लेकिन शुरुआती कुछ ओवरों में वे तेज़ी से रन नहीं बना सके। हालांकि, कप्तान बेथ मूनी (56 रन, 42 गेंद) ने टीम को एक ठोस शुरुआत दी। उन्होंने संयमित अंदाज में खेलते हुए पारी को संभाला और बाद में एशले गार्डनर के लिए मंच तैयार किया।

बेथ मूनी
बेथ मूनीImage Source: Social Media

गार्डनर ने आते ही आक्रामक रुख अपनाया और 37 गेंदों में 79 रनों की धमाकेदार पारी खेली। उनकी इस पारी में 8 छक्के और 3 चौके शामिल थे, जिससे उन्होंने विपक्षी टीम के गेंदबाजों पर दबाव बना दिया। उनके अलावा सोफी डिवाइन ने 25 रन (13 गेंदों में) की तेज़तर्रार पारी खेली, जिससे टीम को 200 के पार जाने में मदद मिली।

RCB की गेंदबाजी में दिखा संघर्ष

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की गेंदबाजों के लिए यह मैच मुश्किल साबित हुआ। हालांकि, रेणुका सिंह ने प्रभावी प्रदर्शन किया और 2 विकेट लेकर 25 रन खर्च किए। लेकिन अन्य गेंदबाज गुजरात के बल्लेबाजों पर नियंत्रण नहीं रख पाए, जिससे RCB को 201 रनों का विशाल लक्ष्य मिला।

GG vs RCB
GG vs RCBImage Source: Social Media

RCB के सामने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य

अब देखना दिलचस्प होगा कि RCB की बल्लेबाज इस बड़े लक्ष्य का पीछा कैसे करती हैं। टीम के पास स्मृति मंधाना, एलिस पेरी और सोफी एक्लेस्टोन जैसी मजबूत बल्लेबाजी लाइनअप है, लेकिन गुजरात की मजबूत गेंदबाजी के खिलाफ उन्हें संभलकर खेलना होगा।

गुजरात जायंट्स की टीम WPL 2025 की शानदार शुरुआत कर चुकी है, और अगर RCB को यह मैच जीतना है, तो उन्हें बेहतरीन रणनीति के साथ उतरना होगा।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com