वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस हुई तेज़, भारत और पाकिस्तान दोनों टॉप पर

By Ravi Kumar

Published on:

World Test Championship 3 Points Table :  जब से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप क्रिकेट का हिस्सा बना है तभी से टेस्ट क्रिकेट का रोमांच काफी ज्यादा बढ़ गया है। आमतौर पर भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड जैसे बड़े देश टेस्ट क्रिकेट में काफी बेहतरीन टीम है लेकिन इस टूर्नामेंट के आगमन के बाद पाकिस्तान, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश ने भी काफी बेहतरीन प्रदर्शन करने की कोशिश की है।

HIGHLIGHTS

  • बांग्लादेश ने पाकिस्तान को उसके घर में 2-0 से हराते हुए इतिहास रच दिया
  • बांग्लादेश की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर
  • पाकिस्तान आठवें पायदान पर खिसक गई है

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

हाल ही में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को उसके घर में 2-0 से हराते हुए इतिहास रच दिया था। बांग्लादेश वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के हुए तीनों संस्करणों में अपने सर्वश्रेष्ठ दौर से गुजर रहा है। इस बार बांग्लादेश की टीम ने अपना तीसरा टेस्ट जीता है, जबकि पिछले दो संस्करणों के 19 मुकाबलों में यह टीम सिर्फ 1 मैच जीत पाई थी। इस समय बांग्लादेश की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर है। जबकि दूसरी ओर पाकिस्तान ने लगातार पांचवा टेस्ट गवां दिया है और आठवें पायदान पर खिसक गई है। पाकिस्तान को हराने के बाद बांग्लादेश को भारत का दौरा करना है जहां 19 सितंबर से 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेली जाएगी। उसके बाद बांग्लादेश की टीम कैरिबियाई दौरे पर जाएगी वहीं सबसे आखिर में वह अपने घर पर दक्षिण अफ्रीकी टीम की मेजबानी करेगी। दूसरी तरफ पाकिस्तान अक्टूबर में इंग्लैंड का सामना करेगी जबकि इसके बाद दक्षिण अफ्रीका और फिर वेस्टइंडीज का सामना करेगी। लगातार पांचवीं हार के बाद पाकिस्तान का क्वालिफिकेशन लगभग समाप्त हो चुका है। पाकिस्तान को फाइनल में फाइनल में पहुंचने के लिए अब अपने अगले सातों मुकाबले हर हाल में जीतने होंगे। एक भी हार इस टीम को अब फाइनल की दौड़ से बाहर कर देगी।

भारत इस समय पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 पर है इसके बाद ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीम का नंबर आता है। नंबर 5 पर इंग्लैंड, नंबर 6 पर दक्षिण अफ्रीका की टीम है। नंबर 7,8 और 9 पर श्रीलंका, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज की टीम है। भारतीय टीम की अगर बात करें तो भारत 3 सीरीज खेल चुकी है जिसमें से भारत ने 2 सीरीज वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के खिलाफ जीती है जबकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज ड्रा रही थी। भारत को अपनी अगली सीरीज अपनी सरजमीं पर बांग्लादेश के खिलाफ खेलनी है, इसके बाद न्यूजीलैंड की मेजबानी भी करनी है। वहीं इसके बाद भारत 5 मैच की टेस्ट सीरीज खेलने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जायेगी। जो कि भारत का इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की राह में सबसे बड़ी दीवार भी होगा। अब आप हमे बताइए की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में इस बार कौन सी दो टीम पहुंच सकती है, हमे कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं।

Exit mobile version