हैमिल्टन वनडे में हार के बाद भी बने भारतीय टीम के ये विश्व रिकॉर्ड

By Desk Team

Published on:

भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड ने चौथा वनडे मैच 8 विकेट से जीत लिया। हेमिल्टन वनडे में न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को 92 रनों पर ही ढेर कर दिया। भारतीय टीम ने काफी लंबे समय बाद हेमिल्टन वनडे मैच में बहुत खराब प्रदर्र्शन किया है। हालांकि भारतीय टीम यह सीरीज 3-1 से जीत गई है लेकिन इस मैच में भारत ने बहुत शर्मनाक प्रदर्शन के साथ-साथ शर्मनाक रिकॉर्ड भी बनाए हैं।

बता दें कि भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने पांच विकेट हॉल लेकर भारतीय टीम की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी थी। भारतीय टीम ने इस मैच में कई शानदार रिकॉर्ड तोड़े हैं। अगर ये कहें कई शर्मनाक रिकॉर्ड तोड़े हैं।

हेमिल्टन वनडे में बने ये विश्व रिकॉर्ड-

1. न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे वनडे में भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने डेब्यू किया है। वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने वाले शुभमन गिल भारत के 227वें खिलाड़ी बने हैं।

2. हेमिल्टन वनडे में न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को महज 92 रनों पर ढेर कर दिया था। यह स्कोर भारतीय टीम का वनडे क्रिकेट में 7वां सबसे कम रनों का स्कोर है। इससे पहले साल 2010 में भारत ने श्रीलंका को 104 रनों का कम स्कोर दिया था। जिसे वह 209 रनों में हार गई थी।

3. भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे मैच में 92 रनों ही बनाए हैं और यह स्कोर न्यूजीलैंड की धरती पर अब तक सबसे कम का स्कोर रहा है। भारतीय टीम ने इससे पहले साल 2003 में 108 रन काईस्टर्च क्रिकेट मैदान पर बनाए थे।

4. हेमिल्टन वनडे में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने अपने वनडे कैरियर में 5वीं बार पांच विकेट हॉल लिया है। इससे पहले वह 4 बार पांच विकेट हॉल ले चुके हैं।

5. तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने हेमिल्टन वनडे में 5 विकेट महज 29 रनों में लिए हैं। न्यूजीलैंड के बोल्ट ऐसे दूसरे गेंदबाज बने हैं जिसने भारत के खिलाफ पांच विकेट हॉल में लिए हैं वो भी 29 रन देकर। बोल्ट से पहले न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बांड हैं। बांड ने भारत के खिलाफ 6 विकेट 19 रन देकर साल 2005 में लिए थे।

6. भारतीय टीम के लेग स्पेनर युजवेंद्र चहल ने 10 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए इस मैच में दूसरे ऐसे बल्लेबाज जिन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। चहल ने इस मैच में 37 गेंदों में 18 रन बनाए हैं और इसके साथ ही वह भारत के दूसरे ऐसे लेब स्पिनर बन गए हैं जिन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैच में ज्यादा रन बनाए हैं। चहल से पहले भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी जवागल श्रीनाथ ने साल 1988 में 43 रनों की पारी न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली थी।

7. लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे वनडे में नाबाद 18 रनों की पारी खेली है और इसके साथ ही यह पारी चहल के वनडे कैरियर की सबसे सर्वश्रेष्ठ पारी बन गई है।

चौथे वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम की बड़ी हार के बाद फैंस ने निकाला गुस्सा

Exit mobile version