
न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराकर महिला टी20 विश्व कप का खिताब जीत लिया है. न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को फाइनल मुकाबले में 32 रन से हराया. न्यूजीलैंड के हर प्लेयर ने जीत में अहम योगदान दिया. लेकिन एक खिलाड़ी ऐसी थी जिसका योगदान सबसे ज्यादा था. हम बात कर रहे हैं अमेलिया केर की. जिन्होंने बल्ले के बाद गेंद से भी कोहराम मचाया अमेलिया न्यूजीलैंड के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आई थी. इस दौरान उन्होंने 38 गेंदों में शानदार 43 रन की पारी खेली. अमेलिया ने अपनी पारी में कुल 4 चौके भी लगाए. अमेलिया की शानदार 43 रन की पारी के कारण न्यूजीलैंड 158 रन बनाने में कामयाब रहा. डिफेंड करने में भी न्यूजीलैंड की टीम सफल रही. अमेलिया ने गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए.
न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर पांच विकेट पर 158 रन बनाने के बाद पिछली बार की उपविजेता टीम दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट पर 126 रन पर रोक कर चैंपियन बनने के उसके सपने को पूरा नहीं होने दिया। दक्षिण अफ्रीका के लिए कप्तान लौरा वुलवोर्ट ने 27 गेंद में 33 रन का योगदान दिय लेकिन उन्हें टीम के दूसरे बल्लेबाजों से अच्छा योगदान नहीं मिला। न्यूजीलैंड के लिए केर के अलावा रोजमेरी मेयर ने भी तीन विकेट चटकाये। ईडन कार्सन, फ्रैन जोनस और हैलिडे को एक-एक सफलता मिली।
अमेलिया केर ने 38 गेंद की पारी में चार जबकि हैलिडे ने 28 गेंद की अपनी आक्रामक पारी में तीन चौके लगाए। टीम के लिए सूजी बेट्स ने भी 31 गेंद में तीन चौकों की मदद से 32 रन का योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका के लिए एन. म्लाबा ने दो जबकि आयाबोंगा खाका, क्लोई ट्रायोन और नडिन डी क्लर्क को एक-एक सफलता मिली। लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने पावरप्ले में बिना किसी नुकसान के 47 रन बना लिए थे।
न्यूजीलैंड ने पावरप्ले के बाद मैच पर शिकंजा कसना शुरू किया। 10वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आई टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली अमेलिया केर ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली वुलवोर्ट को पवेलियन की राह दिखाने के बाद एनेक बोश (चार रन) को विकेटकीपर गेज के हाथों कैच कराया। एक ओवर में दो विकेट गंवाने के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम बैकफुट पर आ गई। केर ने अपने 18वें ओवर में अनरी डर्कसन को बेट्स के हाथों कैच कराकर टूर्नामेंट में 15 विकेट पूरे किये। मेयर ने अगले ओवर क्लोई ट्रायोन (14) और सिनालो जाफ्ता (छह) को आउट कर न्यूजीलैंड की जीत लगभग पक्की कर दी।
आपको बता दें जीत के बाद अमेलिया को जीत के बाद प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया. इतना ही नहीं टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने के कारण उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड भी दिया गया. उन्होंने अवॉर्ड पाने के बाद कहा, मैं निशब्द हूं और मैं जीत कर उत्साहित हूं, यह देखते हुए कि इस टीम ने क्या-क्या झेला है. सपने इसी से बनते हैं. मुझे लगा कि विकेट काफी अच्छा था, लेकिन थोड़ा धीमा हो गया था.