
दुनिया भर में अभी वर्ल्ड कप को लेकर उत्साह छाया हुआ है, जहां बच्चे से लेकर बूढ़ा हर व्यक्ति वर्ल्ड कप के मैच को देखने के बेकरार रहता है। यूँ कहें तो वर्ल्ड कप को स्पोर्ट्स के दीवाने त्यौहार की तरह मनाते हैं। और इस बार भी कुछ ऐसा ही हो रहा है जहाँ हर मैच के दौरान फँस काफी उत्सुक रहते हैं। इस बीच विराट कोहली जिन्होंने हाल ही में एक ऐसा इतिहास रचा है जो पहले भारत रत्न सचिन तेंदुलकर ने रचा था, जी हाँ विराट कोहली ने अपने जन्मदिन के मौके पर 49वां शतक जड़ दिया। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर ग्लेन मैक्सवेल के दोहरे शतक की तारीफ़ की।