T20 WC: IND vs PAK मैच से पहले ‘पूर्व भारतीय क्रिकेटर’ ने कुलदीप यादव को लेकर किया खुलासा

T20 WC: IND vs PAK मैच से पहले ‘पूर्व भारतीय क्रिकेटर’ ने कुलदीप यादव को लेकर किया खुलासा
Published on

T20 WC: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटर आकाश चोपड़ा ने कुलदीप यादव को भारत बनाम पकिस्तान के मैच की प्लेइंग-11 में शामिल करने की बात कही है। बता दे कि कुलदीप यादव को टी20 विश्व कप में भारत के ओपनिंग मैच में आयरलैंड के खिलाफ प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली थी। ऐसे में आकाश चोपड़ा ने उन्हें मौका देने को लेकर अपनी मन की बात कहीं।

HIGHLIGHTS

  • आईसीसी टी20 विश्व कप में 9 जून को भारतीय टीम का सामना पाकिस्तान से होना है
  • यह मुकाबला न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाना है
  • मैच से पहले टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटर आकाश चोपड़ा ने कुलदीप यादव को प्लेइंग-11 में शामिल करने की बात कही है

9 जून को खेला जाएगा भारत पकिस्तान मैच

आईसीसी टी20 विश्व कप में 9 जून को भारतीय टीम का सामना पाकिस्तान से होना है। यह मुकाबला न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाना है। इस मैच का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। पर इस मैच से पहले टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटर आकाश चोपड़ा ने कुलदीप यादव को प्लेइंग-11 में शामिल करने की बात कही है। कुलदीप यादव को टी20 विश्व कप में भारत के ओपनिंग मैच में आयरलैंड के खिलाफ प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली थी। मैच एक बार फिर से न्यूयॉर्क में खेला जाना है और ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि भारतीय टीम शायद पहले ही मैच की प्लेइंग-11 के साथ पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतर सकती है।

आकाश चोपड़ा ने कुलदीप यादव को लेकर कही है बात

दरअसल, आकाश चोपड़ा ने जियो सिनेमा के 'आकाशवाणी' शो पर कुलदीप यादव को लेकर कहा कि इस मैच में दो टीमों के नर्व के बीच लड़ाई होगी, साथ ही स्किल्स का भी उतना ही रोल होगा। दोनों टीमों को न्यूयॉर्क में बराबर सपोर्ट मिलता नजर आएगा और टॉस अहम भूमिका निभाएगा, क्योंकि जो भी टीम टॉस जीतेगी वो पहले गेंदबाजी करना चाहेगी और पावरप्ले में दबाव डालना चाहेगी। मुझे लगता है कि मैच में तेज गेंदबाजों का ही बोलबाला होगा और टीम इंडिया पहले मैच के प्लेइंग-11 के साथ ही मैदान पर उतरेगी। मैं दिल से चाहता हूं कि कुलदीप यादव ये मैच खेलें, लेकिन मुझे लगता नहीं है कि वह इस मैच के लिए चुने जाएंगे।

2023 में कैसा था कुलदीप यादव का प्रदर्शन

बता दें कि पिछली बार जब भारत-पाकिस्तान की टीमें वनडे विश्व कप 2023 में आपस में भिड़ी थी तो कुलदीप यादव ने दो विकेट चटकाए थे। कुलदीप यादव ने दो अहम विकेट लिए थे, जो कि सऊद शकी और इफ्तिखार अहमद के थे, जिसके दम पर भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 191 रन पर रोक दिया था। इस मैच में 10 ओवर में कुलदीप ने 35 रन ही दिए थे। वहीं, कुलदीप यादव इस वक्त भी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने आईपीएल 2024 में कुल 11 मैच खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए 16 विकेट लिए थे।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com