महिला टी20 विश्व कप सेमीफाइनल : डिफेंडिंग चैंपियंस आस्ट्रेलिया के सामने होगी दक्षिण अफ्रीका की चुनौती

आज पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के सामने दक्षिण अफ्रीका की चुनौती
महिला टी20 विश्व कप सेमीफाइनल : डिफेंडिंग चैंपियंस आस्ट्रेलिया के सामने होगी दक्षिण अफ्रीका की चुनौती
Published on

ऑस्ट्रेलिया के सामने दक्षिण अफ्रीका की चुनौती

आठवीं बार फाइनल में प्रवेश की कोशिश में जुटी आस्ट्रेलियाई टीम आईसीसी महिला टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में बृहस्पतिवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उतरेगी तो उसका पलड़ा भारी रहेगा। आस्ट्रेलिया 2009 से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में सभी नौ सत्रों में सेमीफाइनल खेल चुका है।

आखिरी बार दोनों टीम के बीच हुआ था खिताबी मुकाबला

छह बार की चैम्पियन टीम का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा। दोनों के बीच 2023 सत्र का फाइनल खेला गया था जिसमें आस्ट्रेलिया ने 19 रन से जीत दर्ज की थी। आंकड़ों की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका टीम आस्ट्रेलिया के आगे कहीं नहीं ठहरती। आस्ट्रेलिया ने उसके खिलाफ दस महिला टी20 मैचों में से नौ जीते हैं जबकि दक्षिण अफ्रीका ने एकमात्र जीत जनवरी में दर्ज की।

ऑस्ट्रेलिया के पास बड़े मुकाबलों का अनुभव

महिला टी20 विश्व कप में आस्ट्रेलिया ने उसके खिलाफ सातों मुकाबले जीते हैं। मौजूदा आस्ट्रेलियाई टीम का कोर ग्रुप बरसों से साथ खेल रहा है , सिर्फ मेग लानिंग ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा है। बाकी सभी दस खिलाड़ियों ने 2023 का फाइनल खेला था। एलिसा हीली, बेथ मूनी, एलिसे पेरी, मेगान शट , एशले गार्डनर के प्रदर्शन पर सभी की नजरें होंगी।

ऑस्ट्रेलिया को चौंका सकती है दक्षिण अफ्रीका

दुबई के धीमे विकेट पर आस्ट्रेलिया की ताकत उसकी बल्लेबाजी की गहराई साबित हुई है। फोबे लिचफील्ड और अनाबेल सदरलैंड आक्रामक बल्लेबाजी में माहिर हैं। दक्षिण अफ्रीका की ताकत उसकी स्पिनर नोंकुलुलेको एमलाबा है जो अभी तक चार ग्रुप लीग मैचों में दस विकेट ले चुकी है। कप्तान लौरा वोल्वार्ट , सलामी बल्लेबाज तजनीम ब्रिट्ज और अनुभवी मियानो काप सभी मैच विनर हैं। लेकिन इस बार सामना हीली एंड कंपनी से है और दक्षिण अफ्रीकी खेमा दुआ कर रहा होगा कि इस बार वे सारे मिथक तोड़कर जीत दर्ज करेंगे।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com