विश्व कप 2023 में फाइनल मैच के दौरान टीम इंडिया की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है, जहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक लाख 30 हजार दर्शकों के बीचो -बीच एक फैंन कड़ी सुरक्षा के घेरे को पार कर मैदान में खिलाड़ियों के पास आ और गले मिलने की कोशिश करने लगा, यह घटना भारतीय पारी के 14वें ओवर में हुई।
HIGHLIGHTS POINTS:
फाइनल मैच के दौरान टीम इंडिया सुरक्षा में हुई बड़ी चूक
विराट कोहली को गले लगाने की कोशिश की
फैन की टी शर्ट पर फिलिस्तीन का झंडा बना हुआ था
फैन पहुंचा कोहली के करीब
बता दें कि एडम जैम्पा गेंदबाजी कर रहे थे। वहीं विराट कोहली और लोकेश राहुल क्रीज पर थे। इसी बीच एक फैन मैदान के अंदर दाखिल हो गया। साथ ही उसने विराट के करीब जाने की कोशिश भी की। हालांकि, मौके पर ही तैनात सुरक्षाकर्मी आ गए और इस फैन को मैदान से बाहर ले गए।
फैन के कपड़ो पर बना था फिलिस्तीनी झंडा
इस फैन के टी शर्ट पर फिलिस्तीन का झंडा बना हुआ था। इसपर फलस्तीन को आजाद करने का नारा भी लिखा हुआ था। ऐसे में यह भी संभावना जताई जा रही है कि यह फैन किसी तरह का प्रदर्शन करने के लिए मैदान के अंदर आया हो।