Pakistan ने रची भारत के खिलाफ तगड़ी साज़िश , भारत से लिया बदला

Pakistan ने रची भारत के खिलाफ तगड़ी साज़िश , भारत से लिया  बदला
Published on

भारतीय टीम का सफर विमेंस टी20 वर्ल्ड कप में ख़त्म हो चूका न्यूजीलैंड से पहली हार भारत पर बहुत भारी पड़ी लेकिन अब लोग भारत के टूर्नामेंट से भार होने के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं फैंस का मानना है की पाकिस्तान आराम से मुकाबला जीत सकती थी लेकिन भारत से बदला लेने के लिए वो जानबूझकर हारे

भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस समय यूएई में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप-2024 से बाहर हो गई है। उसका सेमीफाइनल में जाना पाकिस्तान की जीत पर निर्भर था। पाकिस्तान को न्यूजीलैंड ने हरा दिया और इसी के साथ भारत का वर्ल्ड कप जीतने का सपना,सपना ही रह गया। लेकिन इस मैच में पाकिस्तान के हारने पर सवाल उठ रहे हैं और ये सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि पाकिस्तान की खिलाड़ियों ने कुछ ऐसा कर दिया जो आमतौर पर होता नहीं है।

पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के हाथों 54 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट खोकर 110 रन बनाए थे। पाकिस्तान की टीम 11.4 ओवरों में महज 56 रनों पर हार गई।

इस मैच में पाकिस्तान टीम को सिर्फ अपने देश से ही समर्थन नहीं मिल रहा था बल्कि भारत से भी साथ मिल रहा था। लेकिन पाकिस्तान ने अपने टी20 इतिहास के सबसे खराब प्रदर्शनों में से एक किया और नतीजा ये रहा कि वो तो हार गई और भारत की उम्मीदें भी तोड़ दीं। इस मैच में पाकिस्तान की फील्डरों ने आठ कैच छोड़े। ये कैच मुश्किल नहीं थे। कई कैच इसमें काफी आसान थे जो आसानी से पकड़े जा सके थे। ये कैच गर पकड़ लिए जाते तो न्यूजीलैंड की टीम और सस्ते में ढेर हो जाती।

इसी को देखते हुए पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम पर सवाल उठ रहे हैं कि ये टीम भी भारत को बाहर करने के लिए जान बूझकर हारी है। पाकिस्तान अगर ये मैच जीत जाती तो भारत का सेमीफाइनल में जाना तय होता। पाकिस्तान की जीत के बाद भारत, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान,तीनों के चार-चार अंक होते और फिर नेट रनरेट पर मामला फंसता जहां टीम इंडिया बाजी मार ले जाती।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com