अफगानिस्तान के जीत पर Sachin Tendulkar ने अपने साथी खिलाड़ी को दिया जीत का श्रेय

अफगानिस्तान के जीत पर Sachin Tendulkar ने अपने साथी खिलाड़ी को दिया जीत का श्रेय
Published on

पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी जीत हासिल करने के बाद अफगानिस्तान के खिलाड़ियों की तारीफ पूरे देश में हो रही हैं। इस जीत से जितना खुश अफगानिस्तान की टीम और उनके फैंस हैं, उतना ही आश्चर्यचकित पूरा पाकिस्तान है। टीम के पूर्व खिलाड़ी से लेकर वर्तमान में खेल रहे खिलाड़ी को विश्वास नहीं हो रहा है कि पाकिस्तान अफगानिस्तान जैसी टीम से हार गई। हालांकि भारत के लीजेंड मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर अफगानिस्तान की इस जीत से काफी ज्यादा खुश है और उन्होंने अपने पूर्व साथी खिलाड़ी को इस जीत का श्रेय दिया है।

दरअसल अफगानिस्तान की इस जीत पर सचिन तेंदुलकर भी अपने हाथ को बधाई देने के लिए नहीं रोक पाए। उन्होंने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि इस विश्व कप में अफगानिस्तान का प्रदर्शन लाजवाब रहा है। उनकी बल्लेबाजी में अनुशासन, उनका धैर्य और आक्रमक रनिंग बिटविन द विकेट उनके कड़ी मेहनत को दर्शाता है और यह सब संभव हो पाया है क्योंकि टीम के साथ अजय जडेजा बतौर मेटॉर जुड़ गए हैं. इसके बाद उन्होंने एक हंसी वाली इमोजी भी लगाई। फिर अपनी बात को आगे बढाते हुए सचिन ने लिखा कि इस जबरदस्त गेंदबाजी लाइन-अप, उनका पाकिस्तान और इंग्लैंड के खिलाफ जबरदस्त जीत एक नई अफगानिस्तान टीम के जन्म को दर्शाता है।

सचिन तेंदुलकर की यह बात अफगानिस्तान के खिलाड़ी तक जरूर पहुंची होगी और वे सारे काफी खुश भी हुए होंगे। राशिद खान ने भी इस जीत के बाद एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा कि इससे बड़ी जीत और नहीं हो सकती। वहीं जीत के बाद राशिद खान भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान के साथ फील्ड पर डांस करते हुए भी नजर आए। मुकाबले के बाद जीत की खुशी अफगानी खिलाड़ियों के चेहरे पर साफ नजर आया। उन्होंने जबरदस्त तरीके से इस जीत को हासिल किया। पाकिस्तान के खिलाफ वनडे क्रिकेट में यह अफगानिस्तान की पहली जीत है।

वहीं पाकिस्तान इस विश्व कप में अब बैकफुट पर आती नजर आ रही है। पाकिस्तान का विश्व में शुरुआत काफी अच्छा रहा था, मगर लगातार 2 मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद टीम को हार की हैट्रिक लगी है। अंक तालिका में पाकिस्तान इस वक्त पांचवें स्थान पर है और अफगानिस्तान छठे। वहीं पाकिस्तान का सेमीफाइनल की उम्मीद धीरे-धीरे खत्म होती दिखाई दे रही है। तो अब देखने वाली बात होगी कि आगे के सफर में पाकिस्तान कमबैक कर पाता है या फिर नहीं।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com