Asian Games में भारतीय  टीम के खिलाड़ियो ने China के लोकल वालंटियर के साथ खेला मैच

Asian Games में भारतीय टीम के खिलाड़ियो ने China के लोकल वालंटियर के साथ खेला मैच

Published on

ये दिल है हिंदुस्तानी, जी हां भारत के लोग कहीं भी चले जाए, लेकिन वो कभी भी अपनी सिम्पिलीसिटी नहीं भूलते , और खाश कर भारतीय क्रिकेटर । कई बार भारतीय क्रिकेटर्स के ऐसे वीडियो वायरल होते जिसमे साफ फैन मूवमेंट दिखता है और क्यों न दिखे इतना प्यार जो करते है हम सब अपने खिलाड़ियों को लेकिन फैस का क्रेज भी अलग ही रहता है चाहे वो विराट कोहली के लिए हो या फिर म स धोनी के लिए.लेकिन फिर एक बार ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ जिसमे भारतीय 

खिलाडी एक अलगसा मैच खेलते नजर आ रहे जिसमें अर्शदीप सिंह स्लिप में तैनात है विकेट किप्पिंग करते नजर आ रहे है शिवम् दुबे भारतीय टीम के खिलाडी गेंदबाजी कर रहे है. अब इतना सुनते ही आप लोगो को पता ही चल गया होगा की हम एशियन गेम्स में गए खिलाड़ियो की बात कर रहे। 16 मिनट की इस वीडियो में भारतीय क्रिकेट एसीयनगेम्स के खिलाडी एक हैप्पी मैच खेलते नजर आ रहे लेकिन सबसे बड़ी बात ये मैच चीन के लोकल वालटियर टीम के साथ खेलते नजर आ रहे है इस वीडियो में बच्चे को टिप्स देते नजर आरहे वो कहते है वाच ईट वाच इट वाच एंड हिट लेकिन लोकल बॉय पहली गेंद तो मिस करता है लेकिन अगली गेंद में एक जबरदस्त छक्का मारदेता है फिर शिवम दुबे उसके शॉट्स की तारीफ करते नजर आरहे है


इससे पहले एशिया कप फाइनल में मोहम्मद सिराज का श्रीलंका के ग्राउंड स्टॉफ के ऊपर प्यार देखने को मिला था। बतादे की भारत एसियन गेम्स का सेमीफइनल मुकाबला 6 तारीख को होगा और इधर भारत में आइसिसी वर्ल्ड कप मैच जो की आज से चालू है लेकिन भारत का मुकाबला आपको 8 तारिख को ऑस्ट्रेलिया से देखने को मिलेगा तो आपको कैसा लगा कमेंट्स बॉक्स में जरूर बताइयेगा

logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com