IND vs SA:Virat Kohli के शतक से भारत ने हासिल की लगातार आठवीं जीत

IND vs SA:Virat Kohli के शतक से भारत ने हासिल की लगातार आठवीं जीत
Published on

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज मुकाबला खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने मुकाबले को एकतरफा करते हुए 243 रन से जीत ली। भारतीय टीम की यह लगातार आठवी जीत हुई। अब अंक तालिका में टीम 16 अंकों के साथ पहले स्थान पर बरकरार है।

भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 326 रन बनाए। जिसमें बर्थडे बॉय विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 49वां शतक लगाया और प्लेयर ऑफ द मैच भी बने। वहीं उनका अच्छा साथ दिया श्रेयस अय्यर ने, जो कि 77 रन की जबरदस्त पारी खेली। फिर जडेजा ने भी बल्ले से 15 गेंदों पर 29 रन की अच्छी पारी खेली।

327 रन के लक्ष्य के आगे पूरी टीम बिखर गई और मात्र 83 रन पर ऑलआउट हो गई। वहीं भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने अपने खाते में 5 विकेट डाले। इसके अलावा मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट हासिल किए और एक विकेट सिराज के नाम रहा।

वहीं भारतीय टीम का अगला मुकाबला नीदरलैंड के खिलाफ 12 नवंबर को खेला जाएगा, जो कि लीग राउंड का अंतिम मुकाबला होगा। उसके बाद 15 और 16 नवंबर को सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा और फिर अंत में 19 नवंबर को फाइनल मुकाबला होगा।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com