
पुणे के मैदान पर पर अगला मुकाबला नीदरलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीम इस विश्व कप से बाहर है। इंग्लैंड जो कि डिफैंडिंग चैंपियन है, उनके पास अंतिम मौका है कि वो अपना लाज बचाए।
इंग्लैंड की टीम इस वक्त अंक तालिका में अंतिम स्थान पर हैं। इस टीम ने अपने 7 मुकाबले खेल कर सिर्फ एक मुकाबले में जीत हासिल कर पाई है। वहीं नीदरलैंड इस टीम से ऊपर है और अंक तालिका में नौवें स्थान पर हैं।
वहीं पुणे के मैदान पर रन काफी ज्यादा बनते हैं, ऐसे में इंग्लैंड के बल्लेबाज अपनी फॉर्म में वापसी कर पाते हैं या फिर नहीं, यह देखने वाली बात होगी। वहीं नीदरलैंड के बीच इंग्लैंड का अगला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ हैं।
वहीं नीदरलैंड का अगला मुकाबला भारत के खिलाफ होगा, जोकि दिवाली के दिन 12 नवंबर को हैं। वहीं कल एक बार फिर से नीदरलैंड के खिलाफ इंग्लैंड बाजी मार पाता है या फिर नहीं यह देखने वाली बात होगी।