Semifinal में अपनी पकड़ और भी ज्यादा मजबूत करने उतरेगा अफगानिस्तान

Semifinal में अपनी पकड़ और भी ज्यादा मजबूत करने उतरेगा अफगानिस्तान
Published on

अफगानिस्तान और नीदरलैंड के बीच अगला मुकाबला खेला जाना है। इस मुकाबले में अफगानिस्तान के पास पूरा मौका है कि वो 2 अंक हासिल करें। यह मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां की पिच पर स्पिनरों का बोलबाला रहता है, ऐसे में अफगानिस्तान का पलड़ा ज्यादा भारी है।

अंक तालिका की बात करें तो अफगानिस्तान इस वक्त छठी स्थान पर है और नीजदलैंड आठवीं स्थान पर हैं। अफगानिस्तान की वक्त श्रीलंका को हरा कर जीत की पटरी पर है वहीं नीदरलैंड ने भी अंतिम मुकाबले में बांग्लादेश को हराया था। अफगानिस्तान ने अब तक इस विश्व कप में इंग्लैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका को हरा चुका है।

वहीं अब देखने वाली बात होगी कि अफगानिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी राशिद खान, मोहम्मद नबी और मुजीब-उर-रहमान पर सबसे ज्यादा दारोमदार होगा कि वो इस मुकाबले को अपने नाम करें और सेमीफाइनल की रेस में एक कदम और आगे बढ़े।

तो अब देखने वाली बात होगी कि अफगानिस्तान किस तरीके से नीदरलैंड पर जीत हासिल करता है या फिर नीदरलैंड अफगानिस्तान के जीत का सिलसिला तोड़ेगा।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com