विश्व कप टीम लगभग तय : रोहित

By Desk Team

Published on:

सिडनी : उप कप्तान रोहित शर्मा ने गुरूवार को कहा कि भारत की विश्व कप टीम लगभग सुनिश्चित हो गयी है लेकिन किसी को भी अपने स्थान को लेकर आश्वस्त नहीं होना चाहिए क्योंकि खराब फार्म से कोई भी बाहर किया जा सकता है। रोहित ने कहा कि जो टीम आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में आगामी वनडे सीरीज में भाग लेगी, उसमें एक या दो बदलाव हो सकते हैं जो आने वाले महीनों में खराब फार्म और चोटों पर निर्भर होगा।

रोहित ने कहा कि जो टीम इन 13 वनडे में खेलेगी, वह लगभग वही टीम होगी जो विश्व कप में जायेगी। इसमें फार्म को देखते हुए या अगले कुछ महीनों में चोटों की चिंता के कारण एक या दो बदलाव हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमने पूरे साल में काफी क्रिकेट खेला इसलिये चोटें तो लगेंगी हीं। फार्म और फिटनेस को लेकर कुछ चिंतायें भी होंगी।

मुझे नहीं लगता कि टीम कोई बड़ा बदलाव होगा। अंतिम एकादश में स्थानों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि स्थान भी लगभग सभी खिलाड़ियों ने तय कर लिये हैं, लेकिन यह कहते हुए मुझे लगता है कि सबकुछ प्रत्येक खिलाड़ी की फार्म पर निर्भर होगा। अभी इंग्लैंड जाने के लिये किसी के भी स्थान की गारंटी नहीं है।

37 साल के महेंद्र सिंह धोनी टीम के मार्गदर्शक
रोहित शर्मा ने विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी का समर्थन करते हुये कहा है कि इंग्लैंड में इस वर्ष होने वाले आईसीसी विश्वकप में टीम के लिये उनका अनुभव अहम भूमिका अदा करेगा। 37 साल के धोनी आस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 जनवरी से शुरू होने वाली सीमित ओवर सीरीज के लिये भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं, हालांकि वर्तमान में वह खराब फार्म से गुजर रहे हैं जिससे टीम में उनकी भूमिका को लेकर सवाल उठने लगे हैं।

लेकिन रोहित ने धोनी की प्रशंसा करते हुये कहा कि उनका अनुभव टीम के लिये बेहद खास है। अपनी बेटी के जन्म के बाद आस्ट्रेलिया लौटे रोहित ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में हमें इस बात का अहसास हो गया है कि ड्रैसिंग रूम में और मैदान पर उनकी मौजूदगी के क्या मायने हैं।

जब वह टीम में होते हैं तो एक अलग तरह का माहौल टीम में होता है जो बहुत जरूरी है, उनके होने से कप्तान को भी मदद मिलती है क्योंकि वह स्टम्प्स के पीछे खड़े रहते हैं। रोहित ने धोनी के अनुभव को महत्वपूर्ण बताते हुये कहा कि धोनी ने कई बार भारतीय टीम की कप्तानी की है और सफल भी रहे हैं। उनकी टीम के साथ मौजूदगी ही हमारे लिये सबसे अहम है क्योंकि उनके पास अपार अनुभव है। वह टीम के मार्गदर्शक की भूमिका निभाते हैं।