विश्व कप 2019 : पहला मैच 5 जून को, 16 जून को पाक से भिड़ेगा भारत

By Desk Team

Published on:

नई दिल्ली : अगले साल इंग्लैंड में होने वाले विश्कप-2019 में भारत अपने अभियान की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 जून की बजाय 4 जून को करेगा। विश्वकप के दौरान यह बदलाव बीसीसीआइ की लोढ़ा समिति की सिफारिश के कारण है।

बीसीसीआइ को लोढ़ा समिति की सिफारिश के मुताबिक आइपीएल और अंतरराष्ट्रीय मैच के बीच 15 दिन का अनिवार्य अंतर रखना होगा। क्रिकेट विश्व कप अगले साल 30 मई से 14 जुलाई के बीच इंग्लैंड की धरती पर खेला जाएगा। मंगलवार को इस मसले पर यहां आइसीसी मुख्य कार्यकारियों की बैठक में चर्चा हुई।

भारत और पाक के बीच 16 जून को मैच

बीसीसीआई के एक अफसर के मुताबिक, इस बार टूर्नामेंट 1992 की तरह राउंड रोबिन मुकाबले की तरह खेला जाएगा। पहली बार भारत-पाकिस्तान का मैच पहले राउंड में नहीं होगा। ये मैच 16 जून को खेला जाएगा। भारत वर्ल्डकप में पाकिस्तान से अब तक नहीं हारा।

इंग्लैंड और वेल्स के 12 जगहों पर 10 टीमों के बीच वर्ल्ड कप खेला जाएगा। भारत ने 1983 के बाद 2011 में खिताब पर कब्जा किया था। 2015 में टीम इंडिया सेमीफाइनल में हार गई थी। ये फैसला आईसीसी की पांच दिवसीय की मीटिंग में लिया गया। मीटिंग कोलकाता में हुई थी।

29 मार्च से 19 मई तक होगा आईपीएल

आईपीएल-12 के मैच 29 मार्च से शुरु होकर 19 मई तक खेले जाएंगे। वहीं, वर्ल्डकप की शुरुआत 30 मई को होगी। बीसीसीआई के एक अफसर के मुताबिक, “कोलकाता में हुए मीटिंग में 2019 से 2023 तक के फ्यूचर टूर प्रोग्राम पर भी चर्चा हुई।

इस दौरान भारत 309 दिन इंटरनेशनल मैच खेलेगा, यह पिछले 5 साल के प्रोग्राम से 92 दिन कम है। इस दौरान भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत 19 घरेलू टेस्ट मैच खेलेगा। डे-नाइट टेस्ट को लेकर मीटिंग में कोई चर्चा नहीं हुई।”

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी  के साथ।

Exit mobile version