World Cup 2019 : दिनेश कार्तिक के चयन के बाद रॉबिन उथप्पा ने कहा- भारत के हैं सर्वश्रेष्ठ फिनिशर

By Desk Team

Published on:

आईसीसी विश्व कप 2019 के लिए बीसीसीआई ने 15 अप्रैल को भारतीय क्रिकेट टीम की 15 सदस्ययों की टीम का ऐलान कर दिया है। भारतीय टीम में काफी लंबे समय से चार नंबर के बल्लेबाज पर बहस चल रही है।

विश्व कप टीम में चार नंबर के लिए युवा ऑलराउंडर विजय शंकर, विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक, ऑलरांउडर केदार जाधव इन सभी का नाम इस स्लॉट में लिया गया है। विश्व कप टीम में दिनेश कार्तिक का नाम जहां क्रिकेट फैन्स को खुशी दे रहा है तो वहीं दूसरी तरफ दिग्गज खिलाडिय़ों को हैरान कर रहा है।

बीते सोमवार बीसीसीआई की चयन समिति ने विश्व कप के लिए टीम का ऐलान किया उसके बाद दिनेश कार्तिक के लिए एक खुशी की खबर भी आई। दिनेश कार्तिक फिलहाल आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम में खेल रहे हैं और वह उस टीम के कप्तान की भूमिका निभा रहे हैं।

उथप्पा ने कार्तिक को बताया बेस्ट फिनिशर

केकेआर टीम ने भी दिनेश कार्तिक को विश्व कप में चयन होने की बधाई दी है। दिनेश कार्तिक का विश्व कप टीम में चयन होने के बाद केकेआर टीम के साथी खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा भी बहुत खुश नजर आ रहे हैं। कार्तिक को पिछले कुछ सालों का उथप्पा ने बेस्ट भारतीय फिनिशर कहा है।

पिछले साल निदहास ट्रॉफी खेली गई थी जिसमें दिनेश कार्तिक ने शानदार प्रदर्शन किया था जिसके बाद उनका कैरियर बिल्कुल बदल गया था। निदहास ट्रॉफी के बाद दिनेश कार्तिक भारतीय टीम में लगातार खेल रहे हैं।

हाल ही में उथप्पा ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी डालकर अपनी खुदी जाहिर की है और साथ में लिखा है, अगर कोई इंसान इस विश्व कप में प्रदर्शन और मेरिट के आधार पर चयन होने का हक रखता है तो वह कार्तिक ही हैं। आखिरी इंसाफ हुआ। पिछले दो साल से वह भारत के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर हैं।

कार्तिक को विश्व कप मिलने के बाद जहां ज्यादातर क्रिकेटरों ने खुशी जताई तो वहीं कुछ ने ऋषभ पंत का चयन ना होने पर हैरानी और अफसोस जाहिर किया।

पंत को विश्व कप टीम में जगह ना मिलने पर कुछ लोगों ने कहा कि यह कार्तिक का चयन नहीं बल्कि पंत का रिजेक्शन था जिसने कार्तिक को विश्व कप में मौका दिया है। अब कार्तिक के पास विश्व के सबसे बड़े महायुद्ध में अपने आपको साबित करने का बहुत बड़ा मौका है।

World Cup 2019: विश्व कप स्क्वाड का ऐलान किया बांग्लादेश बोर्ड ने, इस खिलाड़ी की हुई टीम में वापसी