
ऑस्ट्रेलिया, जो हाल ही में वर्ल्ड चैंपियन बना था, अपने ही घर में साउथ अफ्रीका से बुरी तरह हार गया। मैक्के में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में प्रोटियाज ने मेजबान टीम को 84 रनों से हराकर 3 मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। यह जीत साउथ अफ्रीका के लिए खास रही क्योंकि उसने लगातार पांचवीं बार वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को मात दी है। इस सीरीज से पहले ही ऑस्ट्रेलिया मुश्किलों में थी। कप्तान पैट कमिंस और तेज़ गेंदबाज मिचेल स्टार्क को आराम दिया गया, वहीं अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल कुछ महीने पहले वनडे क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। ऐसे में कप्तानी का जिम्मा मिचेल मार्श के कंधों पर था। लेकिन युवा और अनुभवहीन टीम इस चुनौती के सामने टिक नहीं सकी।
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की शुरुआत खराब रही। 23 रन पर दोनों ओपनर आउट हो गए। लेकिन इसके बाद मैथ्यू ब्रेट्ज्के और ट्रिस्टस स्टब्स ने पारी संभाल ली। दोनों ने मिलकर 89 रन की साझेदारी की और अर्धशतक भी जड़ा। ब्रेट्ज्के ने 52 जबकि स्टब्स ने 59 रन बनाए। इसके अलावा टोनी डिजोर्जी ने 38 रन का योगदान दिया। निचले क्रम के बल्लेबाजों ने भी रन जोड़े और टीम 277 तक पहुंच गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जैम्पा ने 3 विकेट लिए।
277 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही। 10 ओवर के अंदर ही कप्तान मिचेल मार्श समेत 3 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। इसके बाद कैमरन ग्रीन (35) और जॉश इंग्लिस ने पारी को संभालने की कोशिश की। इंग्लिस ने शानदार 87 रन बनाए, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें कोई खास मदद नहीं मिली। साउथ अफ्रीकी तेज़ गेंदबाज लुंगी एनगिडी ने 34वें से 38वें ओवर के बीच सिर्फ 16 गेंदों में 4 विकेट झटक लिए। उनके सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज टिक नहीं पाए और पूरी टीम 193 रन पर सिमट गई। एनगिडी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए और साउथ अफ्रीका को बड़ी जीत दिलाई।