विराट कोहली की कुछ ऐसी बातें जिन्हें जानकर आप हो जायेंगे हैरान

By Desk Team

Published on:

विराट कोहली इस समय टीम इंडिया के ही नहीं दुनिया के सबसे टैलंटेड क्रिकेटरों में से हैं। अपनी योग्यता, अटूट मेहनत, काबिलियत और शासन के बल पर आज विराट आधुनिक युग में दुनिया के सबसे बेहतरीन क्रिकेटर हैं। कोहली ने अपने खेल के बदौलत क्रिकेट के भगवान को भी कई मायनों में पीछे छोड़ दिया है। रनों की भूख ने विराट को रन मशीन का तगमा पहना दिया है। आज के समय में विराट के नाम ऐसे कई अविश्वसनीय रिकॉर्ड दर्ज है जिन्हें तोड़ना मुश्किल ही नहीं बल्कि बेहद मुश्किल है।

2012 में विराट को 10 बेस्ट ड्रेस्ड इंटरनैशनल मैन की लिस्ट में शामिल किया गया था, जिसमें बराक ओबामा भी थे।

2006 में पहले रणजी मैच में कर्नाटक के खिलाफ चल रहे मैच के बीच ही उनके पिता प्रेम कोहली चल बसे। लेकिन कोहली ने मैच खेला और शानदार 90 रन भी बनाए।

विराट कोहली का निकनेम चीकू है, जो उन्हें दिल्ली टीम के कोच अजित चौधरी ने दिया था।

विराट कोहली वनडे में सबसे तेज सेंचुरी लगाने वाले इंडियन बैट्समैन हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 52 गेंदों में सेंचुरी बनाई थी।

विराट एक दर्जन से ज्यादा ब्रैंड इंडॉर्स करते हैं। कहा जाता है कि वह 100 करोड़ रुपये के ब्रैंड इडॉर्समेंट वाले एलीट क्लब में भी शामिल हैं।

क्या आप जानते हैं, विराट कोहली का फर्स्ट क्रश बॉलिवुड ऐक्ट्रेस करिश्मा कपूर थीं।

विराट देश से बाहर होने पर कई व्यंजनों का स्वाद लेते हैं, लेकिन घर पर उन्हें मां की बनाई मटन बिरयानी और खीर सबसे ज्यादा पसंद है।

कोहली को 23 साल की उम्र में आईसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब मिला था।

कोहली सबसे तेज 1,000, 3,000, 4,000, 5,000 और 6,000 रन बनाने वाले इंडियन बैट्समैन हैं।

ये तो आप जानते ही होंगे कि कोहली को टैटू बहुत पसंद हैं और उन्होंने ये चार बार गुदवाए हैं। उन्हें सबसे ज्यादा पसंद समुराई वॉरियर का टैटू है।

Exit mobile version