Women's ODI World Cup: 50 दिन बाकी, Harmanpreet बोलीं ट्रॉफी की जीत का इंतजार खत्म करने को तैयार

Harmanpreet बोलीं ट्रॉफी की जीत का इंतजार खत्म करने को तैयार
Women's ODI World Cup
Harmanpreet बोलीं ट्रॉफी की जीत का इंतजार खत्म करने को तैयारSource: Social Media
Published on

महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है और अब इस महाकुंभ के लिए सिर्फ 50 दिन शेष हैं। इस बार टूर्नामेंट की मेजबानी भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से करेंगे। इसी कड़ी में मुंबई में वर्ल्ड कप ट्रॉफी का भव्य लॉन्च कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव और आईसीसी चीफ जय शाह, भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर, उपकप्तान स्मृति मंधाना और 2011 पुरुष वर्ल्ड कप विजेता टीम के हीरो युवराज सिंह मौजूद रहे। इस मौके पर माहौल जोश और उमंग से भर गया, जब हरमनप्रीत ने युवराज सिंह को लेकर दिल छूने वाली बातें कहीं।

हरमनप्रीत कौर ने कहा,"हम ट्रॉफी की जीत के इंतजार को खत्म करना चाहते हैं। वर्ल्ड कप हमेशा खास होते हैं और मैं देश के लिए कुछ अलग और बड़ा करना चाहती हूं। जब भी मैं युवराज भैया को देखती हूं, तो उनसे मुझे जबरदस्त प्रेरणा मिलती है। हरमनप्रीत ने 2017 महिला वनडे वर्ल्ड कप के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में खेले गए अपने 171 रनों की पारी को याद किया। उन्होंने कहा कि वह पारी सिर्फ उनके लिए ही नहीं, बल्कि पूरे महिला क्रिकेट के लिए एक ऐतिहासिक पल था। उन्होंने बताया "उस पारी के बाद मेरी जिंदगी में बड़ा बदलाव आया। जब हम भारत लौटे, तो एयरपोर्ट पर हजारों लोग हमारा इंतजार कर रहे थे और हमें चीयर कर रहे थे। भले ही हम फाइनल हार गए थे, लेकिन लोगों ने हमें दिल खोलकर समर्थन दिया। आज भी वो सोचकर मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं।

कप्तान ने यह भी कहा कि 14 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली घरेलू वनडे सीरीज वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से बेहद अहम होगी। यह सीरीज तय करेगी कि टीम इंडिया इस वक्त कहां खड़ी है और किन क्षेत्रों में सुधार की जरूरत है। हाल ही में भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को उसी के घर पर वनडे और टी20 सीरीज में हराकर अपनी ताकत का परिचय दिया है, जिससे टीम का आत्मविश्वास ऊंचा है। महिला वनडे वर्ल्ड कप 1973 से खेला जा रहा है, लेकिन भारतीय महिला टीम अब तक इस खिताब को जीतने में सफल नहीं हुई है। हरमनप्रीत कौर और उनकी टीम इस बार इतिहास बदलने के इरादे से मैदान में उतरेंगी। घरेलू दर्शकों का समर्थन, हालिया शानदार फॉर्म और कड़ी मेहनत टीम को इस बार ट्रॉफी तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभा सकती है।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com