गॉल : भारतीय महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आईसीसी महिला चैंपियनशिप के पहले वनडे मैच में मंगलवार को यहां श्रीलंका पर 9 विकेट से आसान जीत दर्ज की। भारतीय टीम ने शानदार गेंदबाजी की और श्रीलंका को 35.1 ओवर में केवल 98 रन पर ढेर कर दिया। इसके बाद भारत ने 19.5 ओवर में एक विकेट पर 100 रन बनाकर जीत दर्ज की। मध्यम गति की गेंदबाज मानसी जोशी ने 16 रन देकर तीन और अनुभवी झूलन गोस्वामी ने 13 रन देकर दो विकेट लिये।
भारतीय महिला टीम श्रीलंका जाएगी
इनके अलावा पूनम यादव ने भी 13 रन देकर दो विकेट हासिल किये। दीप्ति शर्मा, राजेश्वरी गायकवाड़ और दयालन हेमलता ने एक-एक विकेट हासिल किया। श्रीलंका की तरफ से कप्तान चमारी अटापट्टू ने सर्वाधिक 33 रन बनाये। भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाज पूनम राउत (24) और स्मृति मंदाना (नाबाद 75) ने पहले विकेट के लिये 96 रन जोड़कर मैच को एकतरफा बना दिया। दूसरा वनडे गुरूवार को इसी मैदान पर खेला जाएगा।







