धोनी से पार पाना होगा विराट की चुनौती

By Desk Team

Published on:

बेंगलुरू : दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ पिछले मैच में जीत के बाद पटरी पर लौटती दिख रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के कप्तान विराट कोहली के लिये घरेलू मैदान पर मजबूत चेन्नई सुपर किंग्स से निपटना होगा जो महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में जबरदस्त खेल दिखा रही है और आखिरी गेंद में भी मैच पलट सकती है। आईपीएल टूर्नामेंट में दो वर्ष बाद वापसी कर रही चेन्नई ट्वंटी 20 लीग की सबसे सफल टीमों में है जो दो बार की चैंपियन भी है। लीग के 11वें संस्करण में टीम अपने कुछ पुराने और नये चेहरों के साथ उतरी है लेकिन कप्तान धोनी के नेतृत्व में उसके खेलने का अंदाज पहले की ही तरह है। चेन्नई ने अपने पांच मैचों में चार जीते हैं और एक ही हारा है।

वह तालिका में दूसरे नंबर पर है। वहीं भारतीय टीम के तीनों प्रारूपों के कप्तान विराट के नेतृत्व में बेंगलुरू पांच मैचों में दो ही जीत सकी है और आठ टीमों में निराशाजनक रूप से छठे नंबर पर है। मजबूत बल्लेबाजी लाइनअप के बावजूद बेंगलुरू ने मैच गंवाये हैं और लगातार हार के बाद पिछले मैच में उसने फिसड्डी चल रही दिल्ली पर छह विकेट से जीत दर्ज की थी। विराट की टीम के लिये यह जीत मनोबल बढ़ाने वाली थी और अपने घरेलू मैदान पर भी वह इसी लय को बनाये रखने की कोशिश करेगी। बेंगलुरू के लिये हालांकि चेन्नई जैसी बेहतरीन टीम के सामने लय में रहना किसी चुनौती से कम नहीं है जिसने आखिरी समय में भी मैच जीते हैं। चेन्नई ने अपना पिछला मैच सनराइजर्स हैदराबाद से मात्र चार रन से जीता था।

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़े पंजाब केसरी अखबार।