मुंबई इंडियंस में होगी युजवेंद्र चहल की घर वापसी? आकाश चोपड़ा ने की भविष्यवाणी

By Ravi Mishra

Published on:

क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा मानते है की लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की मुंबई इंडियंस में घर वापसी हो सकती है। देश के सबसे बेहतरीन लेग स्पिनर्स में शुमार होने के बाद भी चहल को राजस्थान रॉयल्स के द्वारा रिटेन नहीं किया। आगामी IPL ऑक्शन में युजवेंद्र चहल 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस में उपलब्ध होंगे। चहल ने पिछले 3 साल में राजस्थान के लिए 66 विकेट लिए। मैच जिताने की एबिलिटी चहल को बाकि गेंदबाजों से अलग बनाती है।

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल में कहा

‘मुंबई की बल्लेबाजी काफी मजबूत हो गई है. समस्या यह है कि उनके पास केवल एक गेंदबाज है, जस्प्रीत बुमराह। लेकिन आपको अधिक गेंदबाजों की जरूरत है। पिछली बार भी गेंदबाजी ने उन्हें निराश किया था। वे 225 से 250 तक रन बनाते थे, लेकिन उतने रन भी दे देते थे। ऐसे टूर्नामेंट में आगे बढ़ने और जीतने के लिए अच्छे गेंदबाज की जरुरत है। वो बल्लेबाजी पर बहुत अधिक निर्भर थे और हर बार बराबर 20-40 रन बनाना कुछ ज्यादा ही है। उनके पास कुछ भारतीय स्पिनरों के साथ पूरी भारतीय बल्लेबाजी लाइनअप और एक विदेशी गेंदबाजी लाइनअप हो सकती है। वे निश्चित रूप से युजी चहल के पीछे जाएंगे। मुझे नहीं पता कि उन्हें वह मिलेगा या नहीं. वो शायद वॉशिंगटन सुंदर के पीछे भी जा सकते है’

BGT में बुमराह को बनाया जाए कप्तान

आकाश चोपड़ा ने अपने वीडियो में BGT में कप्तानी के आप्शन पर बात किया। आकाश के मुताबिक रोहित शर्मा की गैर हाजिरी में जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाया जाना चाहिए। आकाश ने कहा की पिछले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उपकप्तान रहाणे थे। कोहली के घर वापस आ जाने के बाद उपकप्तान रहाणे को टीम की कमान सौंप दी गई थी। ठीक उसी तरह इस बार बुमराह को कप्तानी मिलनी चाहिए।

Exit mobile version