भारत का सफाया कर देंगे

By Desk Team

Published on:

जोहानिसबर्ग : भारत के खिलाफ सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच से पांच दिन पहले दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबादा ने कहा कि उनकी टीम 3-0 से जीतकर क्लीन स्वीप करना चाहेगी। दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज के पहले दोनों मैच जीत कर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। रबादा ने कहा कि जाहिर है कि हमें पता है तेज पिचों पर कैसे खेलना है और हमें उनके आक्रमण का सम्मान करना होगा। आप हर मैच में जीत दर्ज करना चाहते है।

हम भारत का सूपड़ा साफ करना चाहेंगे। रबादा ने कहा कि भारतीय टीम कप्तान विराट कोहली पर बहुत ज्यादा निर्भर करती है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है वे कोहली पर काफी निर्भर करते हैं। लेकिन यह ऐसा ही है जैसे हम भी कुछ खिलाड़ियों पर ज्यादा भरोसा करते हैं। मेरा कहने का मतलब यह नहीं कि भारत में अच्छे खिलाड़ी नहीं है।

उनकी टीम में अच्छे खिलाड़ी है, लेकिन तथ्य यह भी है कि उनके ज्यादातर रन कोहली ही बनाते है। उन्होंने कहा कि कोहली जैसे बल्लेबाज को गेंदबाजी करने में मजा आता है। उन्हें आईसीसी ने साल का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया है। सर्वश्रेष्ठ के सामने चुनौती पेश करना अच्छा होता है। रबादा ने कहा कि भारत के तेज गेंदबाजों ने उनकी टीम के सामने कड़ी चुनौती पेश की है।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहाँ क्लिक  करें।