Vaibhav Suryavanshi की होगी Team India में एंट्री? Under 19 में मचा रहे तहलका

Vaibhav Suryavanshi का Team India में चयन संभव
Vaibhav Suryavanshi
Vaibhav Suryavanshi का Team India में चयन संभवSource : Social Media
Published on

अंडर-19 टीम के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी इन दिनों अपने जबरदस्त खेल की वजह से चर्चा में हैं। इंग्लैंड में चल रही यूथ वनडे सीरीज के तीसरे मैच में वैभव ने महज 78 गेंदों में 143 रन की तूफानी पारी खेली। उनकी इस पारी में 10 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। अब उनकी इस शानदार बल्लेबाजी के बाद उन्हें टीम इंडिया में शामिल करने की मांग तेज हो गई है। वैभव के कोच मनीष ओझा ने साफ कहा है कि अब समय आ गया है कि उन्हें अंडर-19 से सीनियर टीम में भेजा जाए। उन्होंने मजाक में कहा कि वैभव पहले से इंग्लैंड में ही हैं, तो अगर सेलेक्टर्स अभी उन्हें सीनियर टीम में शामिल करते हैं तो BCCI का फ्लाइट टिकट भी बच जाएगा।

वैभव सूर्यवंशी इस समय इंग्लैंड में ही हैं, जहां एक ओर टीम इंडिया शुभमन गिल की कप्तानी में टेस्ट सीरीज खेल रही है, वहीं दूसरी ओर वैभव अंडर-19 टीम के साथ वनडे सीरीज खेल रहे हैं। ऐसे में जब उन्होंने इतने शानदार तरीके से शतक जड़ा, तो कोच की यह बात काफी हद तक सही लगती है। मनीष ओझा का कहना है कि वैभव बाकी खिलाड़ियों से काफी अलग हैं। उनकी तकनीक, फिटनेस और खेल को पढ़ने की समझ काफी बेहतरीन है। वो सीनियर लेवल पर खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। कोच को पूरा भरोसा है कि अगर वैभव को मौका मिला तो वो उम्मीदों पर खरे उतरेंगे।

इसमें कोई शक नहीं कि भारत को हमेशा ऐसे खिलाड़ियों की तलाश रहती है जो अलग सोच और हिम्मत के साथ खेलें। वैभव की ये पारी सिर्फ रन बनाने तक सीमित नहीं थी, बल्कि ये एक बयान थी कि अब वो अगले स्तर के लिए तैयार हैं। अब देखना ये होगा कि क्या सेलेक्टर्स इस युवा खिलाड़ी को मौका देते हैं या उन्हें अभी और इंतजार करना होगा। लेकिन एक बात साफ है वैभव सूर्यवंशी ने अपनी बल्लेबाजी से सबको बता दिया है कि उनका नाम अब सिर्फ अंडर-19 तक सीमित नहीं रहेगा।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com